टोयोटा की सभी कारें 1 जनवरी से हो जाएंगी महंगी
हाइलाइट्स
जापानी की वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने घोषणा की है कि वह भारत में 1 जनवरी 2022 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है. गौरतलब है कि भारत में टोयोटा की कई कारों को काफी पसंद किया जाता है, जिनमें टोयोटा की 7 सीटर एमपीवी इनोव क्रिस्टा, फुल साइज़ एसयूवी फॉर्च्यूनर, कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूज़र और ग्लैंज़ा प्रीमियम हैचबैक जैसी कारों का नाम शामिल है.
जानकारी के लिए बता दें टोयोटा पहली कंपनी नहीं है जो नए साल यानी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है. इससे पहले स्वदेशी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी, लग्जरी कार निर्माता ऑडी और मर्सिडीज बेंज़ सहित कई कंपनियों ने पहले ही वाहनों की लागत में वृद्धि के कारण कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. टोयोटा के अनुसार लगातार कच्चे माल सहित इनपुट लागत में हो रही वृद्धि के कारण कीमतों में बदलाव की आवश्यकता आई है. कंपनी का यह भी कहना है कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए हैं कि लागत वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव पड़े.
यह भी पढ़ें : कार बिक्री नवंबर 2021: टोयोटा की घरेलू बिक्री 53 प्रतिशत बढ़ी
बता दें साल 2021 में कोरोना महामारी प्रतिबंधों की वजह से ऑटो अद्योग काफी मंदी से गुजरा है. लेकिन बावजूद इसके लगातार कच्चे माल और इनपुट लागत में हो रही वृद्धि के कारण वाहन कंपनियों को अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा हैं. बात अगर टोयोटा की करें तो कंपनी की इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी कारें बिक्री के मामले में सबसे आगे रही हैं. इसके अलावा अर्बन क्रूजर और ग्लैंज़ा भी अच्छी रफ्तार से बिक रही हैं. 2022 में हमें उम्मीद है कि टोयोटा की कई और कारें घरेलू बाज़ार में लॉन्च की जाएंगी.