टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अब देगी किराये पर भी कार

हाइलाइट्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में टोयोटा मोबिलिटी सर्विस नाम की एक नई कंपनी का गठन किया है जिसके साथ देश में नई कार लीज़िंग और सब्सक्रिप्शन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर और मुंबई में ग्राहकों दी जाएगी जिसके तहत वो कुछ सालों के लिए टोयोटा कि कारें किराये पर ले सकते हैं. इस काम के लिए टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज ALD ऑटोमोटिव इंडिया और SMAS ऑटो लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड के अलावा टोयोटा के मौजूदा ब्रांड KINTO के साथ भी साझेदारी करेगा.

ग्राहक चाहें तो किराये की अवधि ख़त्म होने के बाद कारों को ख़रीद भी सकते हैं
इस नई पहल के तहत, ग्राहक किराये पर एक निश्चित मासिक शुल्क पर तीन से पांच साल के कार्यकाल के लिए अपनी पसंद की कारों को ले सकते हैं. मासिक शुल्क में मेंटेनेंस, बीमा और रोड साइड असिसटेंस भी होगा. इसके अलावा ग्राहक 24 महीने से 48 महीने तक के समय के लिए कारों को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. ग्राहक भारत में बिकने वाली कई टोयोटा कारों में से चुन सकते हैं जिसमें ग्लान्ज़ा, यारिस, इनोवा क्रिस्टा, फोर्च्युनर और जल्द ही आने वाली अर्बन क्रूज़र शामिल है.
यह भी पढ़ें: नई झलक में टोयोटा अर्बन क्रूज़र एसयूवी के कई पहलू आए सामने

कंपनी केवल नई कारें ही इस सर्विस के तहत ग्राहकों के देगी
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन सोनी ने कहा, “वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव उद्योग एक बढ़े परिवर्तन का अनुभव कर रहा है और यह जरूरी है कि हम ऑटोमोबाइल निर्माताओं के रूप में इसके हिसाब से खुद को बदलें. यह हमेशा से हमारा प्रयास रहा है कि हम ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से सेवाओं को पेश करें." हालांकि कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के बीच अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है क्योंकि वे कई लाभों के बारे में नही जान पाते हैं.