carandbike logo

टोयोटा देश में 87 नए स्थानों पर अधिकृत सर्विस की पेशकश करेगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota To Provide Authorised Service At 87 New Locations In India
नारनौल (हरियाणा), नागौर (राजस्थान), जोरहाट (असम), खड़गपुर और आसनसोल (पश्चिम बंगाल), मोरबी, पाटन और पालनपुर (गुजरात) में अब नए सर्विस सेंटर चालू हो गए हैं और नेटवर्क के 80 और स्थानों तक इसे जल्द पहुँचाया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 29, 2020

हाइलाइट्स

    छोटे शहरों और कस्बों में अपने ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने नए प्रो सर्विस सेंटर की शुरुआत के साथ अपने सर्विस नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है. PRO सर्विस सेंटर उन शहरों और कस्बों में आ रहे हैं, जिनके पास अब तक टोयोटा सर्विस सेंटर नहीं थे. ये सेंटर किसी भी टोयोटा कार को सभी प्रकार की सर्विस देने के लिए तैयार हैं - इसमें फ्री सर्विस, नियमित भुगतान मेंटेनेंस, मामूली सामान्य मरम्मत और मामूली शरीर और टोयोटा मानकों के अनुसार पेंट की मरम्मत शामिल है.

    यह भी पढ़ें: ऐसी होगी नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 2021 में आएगी भारत

    dof31a8g

    प्रो सर्विस वर्कशॉप के मालिक गैर-टोयोटा कारों को भी सर्विस दे सकते हैं.

    नारनौल (हरियाणा), नागौर (राजस्थान), जोरहाट (असम), खड़गपुर और आसनसोल (पश्चिम बंगाल), मोरबी, पाटन और पालनपुर (गुजरात) में नए PRO सेवा केंद्र चालू हैं और कंपनी के साल के अंत तक 80 और सेंटर करेगी. कंपनी के सेल्स एंड सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, ''प्रो सर्विस सेंटरों के लॉन्च के साथ, हमारे ग्राहक अपनी कारों को अपने शहर में ही सर्विस करवा सकते हैं और आसपास के बड़े शहरों की यात्रा करने से बच सकते हैं. हमने नए स्थानों का चयन सावधानी से किया है - उन शहरों और कस्बों को देखते हुए, जिन्होंने टोयोटा कार मालिकों में वृद्धि देखी है."

    ded2gmuk

    ये सेंटर किसी भी टोयोटा कार को सभी प्रकार की सर्विस देने के लिए तैयार हैं.

    कंपनी के मुताबिक, प्रो सर्विस वर्कशॉप के मालिक गैर-टोयोटा कारों को भी सर्विस दे सकते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे टोयोटा की सर्विस के वैश्विक मानकों को पूरा करते हैं, उन्हें टीकेएम से तकनीकी और परिचालन समर्थन के अलावा पार्टस भी मिलेंगे. कोशिश है कि इसके माध्यम से प्रो सर्विस वर्रशॉप के मालिकों, डीलरों और ग्राहकों को लाभ मिले.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल