carandbike logo

टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र हायराइडर के सस्ते वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Urban Cruiser Hyryder Launched; Full Price List Revealed
नई कीमतों में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के नए ई, एस, जी और वी माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2022

हाइलाइट्स

    इस महीने की शुरुआत में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के टॉप चार वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा करने के बाद, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर हायराइडर के अब बचे सात वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा कर दी है, जो रु. 10.48 लाख से शुरू होती है और रु.17.19 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है. नई कीमतों में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के E, S, G और V माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हैं, जबकि मजबूत-हाइब्रिड वेरिएंट और टॉप-स्पेक V ऑटोमैटिक माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी.बता दें अर्बन क्रूज़र हायराइडर की तरह दिखने वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के हल्के हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतें रु. 10.45 लाख से शुरू होती हैं और डुअल-टोन ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल के लिए रु. 17.05 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती हैं. वहीं मजबूत हाइब्रिड मॉडल के लिए केवल कार को जेटा और अल्फा वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसकी कीमत रु. 17.99 लाख से रु. 19.65 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: टोयोटा अर्बन क्रूज़र को ग्लोबल एनकैप क्रैश टैस्ट में मिली 4 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग

    Toyota

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हयराइडर की कीमतें (एक्स-शोरूम, भारत)

    वैरिएंट्स माइल्ड हाइब्रिड एमटी माइल्ड हाइब्रिड एटी माइल्ड हाइब्रिड AWD मजबूत- हाइब्रिड
    E रु. 10.48 लाख NA NA NA
    S रु. 12.28 लाख रु. 13.48 लाख NA रु. 15.11 लाख
    G रु. 14.34 लाख रु. 15.54 लाख NA रु. 17.49 लाख
    V रु. 15.89 लाख रु. 17.09 लाख रु. 17.19 लाख रु. 18.99 लाख

    यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 15.11 लाख से शुरु

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इंटीग्रेटेड स्टार्टर मोटर जनरेटर (ISG) के साथ 1.5-लीटर के-सीरीज़ माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर इंजन मिलता है, जो लगभग 100 बीएचपी और 135 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर वाला मजबूत हाइब्रिड मोटर भी दिया गया है. यह इंजन 91 bhp और 122 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है और 79 bhp और 141 Nm इंस्टेंट टॉर्क पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा सहायता प्राप्त करता है. एसयूवी 27.97 किमी/प्रतिलीटर के सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज के दावे के सात आती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 28, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल