carandbike logo

टोयोटा ने अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूज़र की बुकिंग खोलने का एलान किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Urban Cruiser Pre-Bookings To Begin On August 22
मारुति विटारा ब्रेज़ा पर आधारित कार की बुकिंग 22 अगस्त 2020 से शुरू की जाएंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी जल्द आने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूज़र के लिए बुकिंग खोलने का ऐलान कर दिया है. मारुति विटारा ब्रेज़ा पर आधारित इस कार की बुकिंग 22 अगस्त 2020 से शुरू की जाएंगी. अर्बन क्रूज़र भारत में बेचे जाने वाली कंपनी की सबसे सबसे सस्ती एसयूवी होगी. कार उसी K-Series चार-सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन पर चलेगी जो विटारा ब्रेज़ा के अलावा मारुति सुज़ुकी की कई कारों में लगाया गया है. अर्बन क्रूज़र में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे और सभी ऑटोमैटिक वैरिएंट में Li-Ion बैटरी के साथ टॉर्क असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और आइडल स्टार्ट-स्टॉप मिलेगा.

    0ct50s98

    नई टोयोटा अर्बन क्रूजर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी का साथ आएगी.

    बाहर से कार को क्रोम से लदी हई दो स्लेट वाली डायनेमिक ग्रिल मिलेगी जो टोयोटा फोर्च्यूनर की याद दिलाती है. साथ ही कार में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, एलईडी डीआरएल व इंडिकेटर्स और एलईडी फॉग लैंप होंगे. ग्राहकों के पास 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स चुनने का विकल्प होगा और डुअल-टोन रंगों के अलावा कार में एक अनोखा ब्राउन रंग भी शामिल है. नई टोयोटा अर्बन क्रूजर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी का साथ आएगी.

    q7eruqpk

    कार को सितंबर के महीने में देश में लॉन्च किया जाएगा

    कैबिन में ड्यूल-टोन डार्क ब्राउन रंगो की पेशकश की जाएगी, इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट और ऑटो एसी भी होगा. टोयोटा अर्बन क्रूज़र का टचस्क्रीन सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले दोनो के साथ चलेगा. साथ ही आप स्मार्टफ़ोन आधारित नेविगेशन, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर भी मिलेंगे. कार की बुकिंग रु 11,000 का राषि चुकाकर कंपनी के किसी भी शोरूम या वेबसाइट पर की जा सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल