carandbike logo

टोयोटा यारिस हैच को भारत में परिक्षण के दौरान देखा गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Yaris Hatch Spotted Testing In India
टोयोटा यारिस हैचबैक की जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं जिससे लगता है कि जापानी कार निर्माता भारत में हैच लॉन्च करने के लिए तैयार है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा ने हाल ही में भारत में यारिस सेडान कि बिक्री को बंद कर दिया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कार निर्माता ने यारिस नाम को हमारे बाजार से हटा लिया है. टोयोटा यारिस हैचबैक की जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं जिससे लगता है कि जापानी कार कंपनी भारत में इस हैच को लॉन्च करने के लिए तैयार है. हालांकि, टोयोटा ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है. टोयोटा यारिस हैच पहले से ही कई देशों में बिक्री पर है और टोयोटा का इसको भारत में लॉन्च करना थोड़े आश्चर्य की बात है क्योंकि कंपनी पहले से ही बाजार में ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक बेचती है.

    5f93ohfo

    वैश्विक बाजारों में, टोयोटा यारिस हैचबैक को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है.

    टोयोटा यारिस हैच को बिना ढके देखा गया है जिससे इसकी डिजाइन काफी स्पष्ट हो गई है. इसका बोनट तराशा हुआ दिखता है जो पतली हेडलाइट्स से घिरा हुआ है. इनके ऊपर डीआरएल भी लगे हैं जो कार को स्पोर्टी अहसास देता है. पीछे की तरफ, एल-आकार की टेललाइट्स और टेलगेट में क्लस्टर इनसेट हैं. यहां शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर भी दिए गए हैं. कार स्टील के पहियों से लैस है लेकिन उत्पादन मॉडल में अलॉय व्हील लगे होने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: टोयोटा भारत में बंद करेगी यारिस कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री

    विश्व स्तर पर बेची जाने वाली टोयोटा यारिस हैचबैक जीए-बी प्लेटफॉर्म पर बनी है और भारत वाले मॉडल की भी एसा ही होने की संभावना है. वैश्विक बाजारों में, टोयोटा यारिस हैचबैक को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है - एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमौटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे.

    तस्वीर सूत्र: Motoroctane

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल