ट्रायम्फ बोनेविल टी100 ब्लैक, टी120 ब्लैक के लॉन्च की तारीख का खुलासा
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारत में बोनेविल टी100 ब्लैक और बोनेविल टी120 ब्लैक लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है. यहां तक कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के बिज़नेस हेड शोएब फारूक ने फ्रीव्हीलिंग के वेबिसोड में बातचीत के दौरान कार एंड बाइक के एडिटर इन चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटणकर को इन दोनों बाइक्स के लॉन्च की पुख़्ता जानकारी दी थी. अब हमें इन दो ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का भी पता चल गया है जिन्हें 12 जून 2020 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. ट्रायम्फ की मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल रेन्ज में हमारे देश में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और इन दोनों मोटरसाइकिल की भारत में काफी मांग आने की बात भी कही गई है, ऐसे में कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है.
जहां कुल डिज़ाइन पहले जैसी ही रखी गई है, वहीं बोनेविल टी100 के पुर्ज़े और पेनल पर मैट ब्लैक या कहें तो जैट ब्लैक फिनिश दिया गया है, इसके समान ही बोनेविल टी120 को जैट ब्लैक और मैट ग्रेफाइट फिनिश दिया गया है. मोटरसाइकल पर पूरी तरह ब्लैक कलर स्कीम काफ आकर्षक लग रही है. बाइक के मिरर्स, हैडलैंप रिम, इंडिकेटर्स, इंजन और व्हील रिम्स को ब्लैक्ड आउट ट्रीटमेंट दिया गया है.
इंजन की बात करें तो ट्रायम्फ इंडिया की नई टी100 के साथ 900सीसी हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड है और 270 डिग्री फायरिंग ऑर्डर के साथ आता है. ये इंजन 5,900 आरपीएम पर 54 बीएचपी पावर और 3,230 आरपीएम पर 80 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. टी100 ब्लैक के साथ राइड-बाय-वायर, डुअल-चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : नई ट्रायम्फ टाइगर 900 के लॉन्च की जानकारी का खुलासा, प्री-बुकिंग्स जारी
ट्रायम्फ बोनेविल टी120 ब्लैक के साथ दमदार 1,200सीसी का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड है और 270 डिग्री फायरिंग ऑर्डर में आता है. ये इंजन 6,550 आरपीएम पर 79 बीएचपी पावर और 3,100 आरपीएम पर 105 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. टी120 ब्लैक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. सामान्य फीचर्स की बात करें तो बाइक के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, डुअल-चैनल एबीएस, राइड-बाय-वायर, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, सेंटर स्टैंड और इमोबिलाइज़र भी दिया गया है.