carandbike logo

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने 30 जुलाई, 2021 तक बाइक्स पर वारंटी बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Motorcycles India Extends Warranty Till July 30, 2021
जिन बाइक्स की वारंटी 15 अप्रैल से 31 मई, 2021 के बीच ख़त्म हो रही है उनकी वारंटी COVID-19 महामारी के कारण आगे बढ़ाई गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 26, 2021

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने घोषणा की है कि वह उन मोटरसाइकिलों के लिए 30 जुलाई, 2021 तक वारंटी बढ़ाएगी, जिनकी वारंटी या एक्सटेंडिड वारंटी 15 अप्रैल से 31 मई, 2021 के बीच समाप्त हो रही है. यह फैसला COVID-19 महामारी के कारण देश के कई हिस्सों में लगे लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया है. ट्रायम्फ का कहना है कि अगर मालिक लॉकडाउन हटने के 30 दिनों के भीतर अपनी मोटरसाइकिल की सर्विस करवा लेते हैं तो वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    ld68phfk

    ट्रायम्फ ने देश में हाल ही में 2021 बोनेविल बॉबर भी लॉन्च की है.

    वारंटी पर विस्तार की घोषणा के अलावा, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में 2021 ट्रायम्फ बोनेविल बॉबर भी लॉन्च की है. बोनेविल बॉबर हमेशा से एक अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल रही है और 2021 के लिए, मॉडल को नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नया काला इंजन, कैम और स्प्रोकेट कवर और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के चारों ओर एक नया बेज़ेल मिलता है. मोटरसाइकिल की कीमतें रु 11.75 लाख से शुरू होती हैं, जो बीएस 4 मॉडल की रु 10.28 लाख कीमत से काफी अधिक है. बाइक को 1,200 सीसी का पेरैलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 4,000 आरपीएम पर 106 एनएम के साथ 6,100 आरपीएम पर 79.6 बीएचपी बनाता है.

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पेशल एडिशन स्क्रैंबलर 1200 और स्ट्रीट स्क्रैंबलर 900 भारत में लॉन्च

    ट्रायम्फ ने स्पीड ट्विन के नए मॉडल को बारे में जानकारी दी है और नई मोटरसाइकिल को 1 जून, 2021 को विश्व स्तर पर दिखाया जाएगा. इससे पहले पियाजियो, बेनेली, सुजुकी, केटीएम, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण वारंटी और मुफ्त सर्विस के विस्तार की घोषणा की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल