carandbike logo

ट्रायम्फ ने स्पीड ट्वीन 900 को भारत में किया लॉन्च, कीमत Rs. 8.35 से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Renames Street Twin As Speed Twin 900; Prices Start At Rs. 8.35 Lakh
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने स्ट्रीट ट्विन आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिल का नाम बदलकर 'स्पीड ट्विन 900' कर दिया है. मोटरसाइकिल यांत्रिक रूप से पहले की तरह ही है लेकिन इसमें एक नई पेंट योजना मिलती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2022

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में स्पीड ट्विन 900 लॉन्च कर दी है अस्पष्ट? यह अनिवार्य रूप से भारत में ट्रायम्फ की सबसे अधिक बिकने वाली आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिल स्ट्रीट ट्विन है, लेकिन अब एक नए नाम के साथ पेश की गई है जो 'स्पीड ट्विन 900' है. नई स्पीड ट्विन 900 की कीमत मूल जेट ब्लैक रंग के लिए रु.8.35 लाख से शुरू होती है और मैट सिल्वर आइस और मैट आयरनस्टोन कलर ऑप्शन के लिए  रु. 8.48 लाख तक जाती है. खरीदार अपनी जरूरत के अनुसार सामान जोड़कर मोटरसाइकिल को निजीकृत कर सकते हैं. नई स्पीड ट्विन 900 की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलेवरी जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

    स्पीड ट्विन 900 का डिज़ाइन 1960 के दशक की स्ट्रिप्ड-बैक कस्टम क्लासिक शैली के पुराने बोनीज़ की याद दिलाती है, जिसमें आधुनिक बिट्स जैसे घुटने के इंडेंट, इंजन फिन और ट्विन अपस्वेप्ट साइलेंसर के साथ-साथ आधुनिक ट्रायम्फ के डिज़ाइन अपडेट शामिल हैं, जिसमें 765 मिमी ऊंचाई वाली स्टाइलिश मोटी बेंच सीट है. साइड पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है और थ्रॉटल बॉडी फिनिश और एल्युमिनियम हेडलाइट ब्रैकेट भी नए हैं.

    Triumph

    स्पीड ट्विन 900 में वही 900 सीसी लिक्विड कूल्ड, 8 वॉल्व, SOHC, 270° क्रैंक एंगल पैरेलल ट्विन एचटी इंजन बोनेविले से मिलता है, जो 7,500 आरपीएम पर 64.1 बीएचपी का अधिकतम प्रदर्शन और 3,800 आरपीएम पर 80 एनएम का पीक टॉर्क देता है. आसान गियरशिफ्ट के लिए टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से पावर को रियर व्हील तक भेजी जाती है.

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 होंगे स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर के नए ना

    स्पीड ट्विन 900 कास्ट एल्यूमीनियम अलॉय व्हील्स के साथ एक ट्यूबलर स्टील-ट्विन क्रैडल फ्रेम पर बनाई गई है. बाइक के फ्रंट में 41mm कार्ट्रिज फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टमेंट सस्पेंशन के साथ ट्विन RSUs भी हैं. स्पीड ट्विन 900 में 310 मिमी ब्रेम्बो 4 पिस्टन फिक्स्ड एक्सियल कैलिपर ब्रेक अप फ्रंट दिये गए हैं.

    बाइक 12 लीटर की टैंक क्षमता और 216 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आती है जो 28.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. स्पीड ट्विन 900 में एलसीडी मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है जिसमें रोड और रेन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल थ्रॉटल मैप, ट्रैक्शन सेटिंग्स और ABS सेटिंग्स शामिल हैं. फीचर्स के लिहाज से, आपको एक अंडर-सीट यूएसबी चार्जर और चाबी के अंदर छिपा हुआ एक इम्मोबिलाइज़र मिलता है

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल