ट्रायम्फ टाइगर 900 के भारत में लॉन्च की तारीख आई सामने, मिलेगा दमदार इंजन
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी मिडलवेट मोटरसाइकिल टाइगर 900 लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. कंपनी 19 जून 2020 को ये एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च करेगी. जहां इस बाइक को देश में मई 2020 में लॉन्च किया जाना था, वहीं कोविड-19 महामारी के चलते कामकाज रूक जाने ये इसके लॉन्च में देरी हुई है. टाइगर 800 के मुकाबले ट्रायम्फ टाइगर 900 को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें डिज़ाइन, उपयोगिता, इंजन परफॉर्मेंस और फीचर्स शामिल हैं. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने बाइक की प्री-बुकिंग्स शोरूम पर और ऑनलाइन शुरू कर दी है और 50,000 रुपए टोकन राषि के साथ इस बाइक को बुक किया जा सकता है. रैली रेन्ज टाइगर एक्ससी की जगह लेगी जिसे वायर-स्पोक्ड व्हील्स शॉड के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए जाएंगे और ये बाइक ऑफ-रोडिंग के लिहाज़ से दमदार विकल्प है.
नई टाइगर 900 ट्रायम्फ टाइगर रेन्ज की ऐडवेंचर मोटरसाइकिल की पूरी तरह नई जनरेशन है. ये मोटरसाइकिल इस रेन्ज में टाइगर 800 की जगह लेगी जिसमें नए फीचर्स, अपडेटेड डिज़ाइन और बिल्कुल नया इंजन दिया गया है जो अलग-अलग परफॉर्मेंस और सिलेंडर फायरिंग ऑर्डर में आता है. टाइगर 900 के साथ 799सीसी से 888सीसी डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन, नए हल्के पुर्ज़े, नया टी-प्लेन क्रैंकशाफ्ट और इन-लाइन तीन सिलेंडर मोटर में नया फायरिंग ऑर्डर दिया गया है. टाइगर 800 के इंजन में मिलने वाले 1-2-3 फायरिंग ऑर्डर के मुकाबले नई टाइगर 900 के इंजन को 1-3-2 फायरिंग ऑर्डर में पेश किया गया है. नया इंजन अधिक पीक टॉर्क जनरेट करता है जो 79 एनएम के मुकाबले 87 एनएम पहुंच गया है, ये 12प्रतिशत बढ़ोतरी दिखाता है. इसके अलावा बाइक का बीएचपी आउटपुट समान ही है जो 94 बीएचपी है.
ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ बोनेविल टी100 ब्लैक, बोनेविल टी120 ब्लैक लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 8.87 लाख
ट्रायम्फ टाइगर 900 को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें जीटी, रैली और रैली प्रो शामिल हैं. जीटी कंपनी की टाइगर 800 एक्सआर की जगह लेगी, वहीं रैली वेरिएंट वायर स्पोक वाले व्हील्स के साथ टाइगर 800 एक्ससी को आगे बढ़ाएगा. एक मुख्य और काफी दमदार अंतर है कि इस बार टाइगर 900 रैली के साथ वायर-स्पोक व्हील्स शॉड दिए गए हैं जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आए हैं. फीचर्स की लंबी लिस्ट बाइक के साथ मुहैया कराई गई है जिनमें टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पेनल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वैकल्पिक गोप्रो मॉड्यूल, 6 राइडिंग मोड्स, एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं. ट्रायम्फ टाइगर 900 के बेस मॉडल जीटी के लिए अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है, वहीं इसके रैली प्रो वेरिएंट की कीमत लगभग 15 लाख रुपए हो सकती है.