लॉगिन

ट्रायम्फ टाइगर 900 एरागॉन एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च

ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली और ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी के दोनों खास एडिशन मॉडल को ट्रायम्फ की भारत वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और कीमतों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में अपनी मिडिलवेट ADV टाइगर 900 रैली और टाइगर 900 जीटी के स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी, जिन्हें टाइगर 900 एरागॉन एडिशन कहा जाएगा. प्रतिष्ठित बाजा एरागॉन रैली में इवान सर्वेंट्स की 2022 की जीत का जश्न मनाने के लिए इन मॉडलों को हल्के बदलावों के साथ पेश किया गया है. दोनों मोटरसाइकिल स्टॉक टाइगर 900 जीटी और टाइगर 900 रैली पर आधारित हैं जिनमें विशेष पेंट और डिकल्स के साथ कुछ अन्य बदलाव हैं, लेकिन अंदर इंजन और बाकी चीजें समान हैं.

     

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत ₹ 2.68 लाख

    Triumph Tiger 900 Rally Aragon Edition m1

    ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली एरागॉन एडिशन में 2022 बाजा एरागॉन रैली में इवान सर्वेंट्स द्वारा चलाई गई टाइगर 900 रैली के समान रंग मिलता है

     

    पांच बार के एंडुरो वर्ल्ड चैंपियन सर्वेंट्स ने जुलाई 2022 में बदली टाइगर 900 रैली में दूसरे नंबर पर आने वाले रेसर से एक घंटे और छह मिनट पहले 450 किमी बाजा एरागॉन कोर्स पूरा किया. उनकी उपलब्धि को टाइगर 900 रैली एरागॉन और टाइगर 900 जीटी एरागॉन विशेष एडिशन मॉडल द्वारा पेश किया जाएगा, जिन्हें भारत में भी बिक्री के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने दोनों मॉडलों को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है और कीमतों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.

     

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को 1,500 बुकिंग मिलीं

     

    Triumph Tiger 900 GT Aragon Edition m3

    टाइगर 900 जीटी एरागॉन एडिशन में थोड़ा अलग ट्रिपल रंग पेंट दिया गया है

     

    ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी एरागॉन एडिशन में डियाब्लो रेड, मैट फैंटम ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट की ट्रिपल कलर पेंट स्कीम है. इसमें एक मानक इंजन सुरक्षा बार भी मिलता है, लेकिन इंजन और चेसिस में अन्य खासियतें समान रहती हैं.

    Triumph Tiger 900 GT Aragon Edition m1

    जीटी एरागॉन एडिशन इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजेस्टेबल रियर शॉक के साथ-साथ कास्ट व्हील और मार्ज़ोची से 45 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क के साथ आता है.

    Triumph Tiger 900 Rally Aragon Edition m5

    इंजन बार के अलावा ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली एरागॉन एडिशन में एक मानक ईंधन टैंक सुरक्षा बार भी मिलता है.

     

    इसमें उस मोटरसाइकिल से प्रेरित भी एक रंग विकल्प है जिसका उपयोग सर्वेंट्स ने पिछले साल बाजा एरागॉन रैली में पहला स्थान जीतने के लिए किया था.

    Triumph Tiger 900 Rally Aragon Edition m4

    900 रैली एरागॉन एडिशन में मैट फैंटम ब्लैक, मैट ग्रेफाइट और क्रिस्टल व्हाइट की ट्रिपल कलर पेंट स्कीम है, जिसमें रेसिंग येलो एक्सेंट शामिल हैं.

    Triumph Tiger 900 GT Aragon Edition m2

    जीटी एरागॉन एडिशन और रैली एरागॉन एडिशन दोनों में समर्पित एरागॉन एडिशन डिटेल्स और ग्राफिक्स शामिल हैं.

     

    दोनों मोटरसाइकिल में डुअल-टोन कलर सीट के साथ समर्पित बाजा एरागॉन एडिशन डिटेलिंग और ग्राफिक्स भी हैं. टाइगर 900 जीटी और टाइगर 900 रैली एरागॉन एडिशन दोनों मॉडलों को 2024 मॉडल के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है और इन्हें सीमित संख्या में बिक्री के लिए लाया जाएगा.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें