carandbike logo

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत में हुआ Rs. 50,000 का इज़ाफा

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Trident 660 Price Increased By Rs. 50000
ट्राइडेंट 660 की कीमतों में ₹50,000 की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू कर दी गई है. अब ट्राइडेंट 660 की कीमत ₹7,45,000 (एक्स-शोरूम) हो गई है
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 2, 2022

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने अपने एंट्री-लेवल रोडस्टर, ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. ट्रायम्फ इंडिया के अनुसार, ट्राइडेंट 660 की कीमतों में ₹50,000 की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू कर दी गई है. अब ट्राइडेंट 660 की कीमत ₹7,45,000 (एक्स-शोरूम) हो गई है. ट्राइडेंट 660 ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लाइन-अप में सबसे सस्ता मॉडल है, साथ ही ट्रायम्फ ट्रिपल इंजन रोडस्टर लाइन-अप भी है. इस बाइक को मनोरंजक प्रदर्शन के साथ-साथ संतुलित हैंडलिंग के साथ आसान सवारी के लिए डिजाइन किया गया है.

    cr7ap0vgट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स के लाइन-अप में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 सबसे सस्ता मॉडल है

    ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को अप्रैल 2021 में ₹ 6,95,000 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने एक बयान में कहा कि ट्राइडेंट 660 को लॉन्च के बाद से शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था, भारत में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लाइन-अप में अन्य उत्पादों के लिए मूल्य संशोधन के बावजूद भी, पिछले 6 महीनों के दौरान पूरे उद्योग में कीमतों में वृद्धि हुई है.

    k9tdv3joट्राइडेंट के साथ 660 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर, 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है

    ट्राइडेंट के साथ 660 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम के पीक टॉर्क आउटपुट के साथ 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी बनाता है. बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप/असिस्ट क्लच से लैस किया गया है. यह इंजन ट्रायम्फ डेटोना 675 के 675 सीसी इंजन के बेस आर्किटेक्चर से लिया गया है. और वह इंजन ट्रायम्फ टाइगर 800 और ट्रायम्फ टाइगर 900 का भी आधार है.

    kt4s4iukट्राइडेंट 660 में नए फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है

    ट्राइडेंट 660 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइड-बाय-वायर और स्विच क्यूब गोप्रो कंट्रोल जैसी कई तकनीकी फीचर्स मिल जाते हैं. बाइक दो राइडिंग मोड - रोड और रेन के साथ आती है, और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के साथ एक स्टैंडर्ड स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है. ट्राइडेंट 660 में एक्सेसरी शिफ्ट असिस्ट और नए फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है. बाइक में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग और टर्न इंडिकेटर्स सेल्फ कैंसिलिंग हैं.

    nns666o8 ट्राइडेंट 660 दो राइडिंग मोड - रोड और रेन के साथ आती है

    ट्राइडेंट 660 को बिल्कुल नए ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बनाया गया है और इसके अगले हिस्से में शॉवा यूएसडी के साथ पिछले हिस्से में अडजस्ट होने वाले शॉवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं. अगले पहिए में 310 मिमी ट्विन डिस्क ब्रेक और दो-पिस्टन निसान कैलिपर्स, वहीं पिछले पहिए में सिंगल-डिस्क ब्रेक और सिंगल-पिस्टर निसान कैलिपर दिए गए हैं. बाइक को 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें : 2021 ट्रायम्फ बोनेविल बॉबर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 11.75 लाख

    मालिकों को मन की शांति और कम रखरखाव खर्च की पेशकश करने के लिए, ट्राइडेंट 660 को 16,000 किमी (या 12 महीने) की सर्विस मिलती है, और दो साल तक अनलिमिटेड माइलेज वारंटी के साथ आता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल