carandbike logo

TVS ने ई-बाइक निर्माता स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप AG में बड़ी हिस्सेदारी ख़रीदी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Acquires E-Bike Manufacturer Swiss E-Mobility Group AG
TVS ने घोषणा की है कि टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड के माध्यम से एक पूरी तरह से नकद सौदे में यह अधिग्रहण किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 28, 2022

हाइलाइट्स

    भारतीय दोपहिया दिग्गज टीवीएस मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि उसने स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े ई-बाइक खिलाड़ी स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (एसईएमजी) में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. टीवीएस के अनुसार, अधिग्रहण टीवीएस मोटर की सिंगापुर सब्सिडियरी, टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड के माध्यम से एक अज्ञात राशि के नकद सौदे में किया गया. यह कंपनी लगभग 100 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ स्विट्जरलैंड में सबसे बड़ी प्योर-प्ले ई-बाइक रिटेल चेन एम-वे चलाती है. इसके अलावा कंपनी के पास एक प्रतिष्ठित स्विस मोबिलिटी ब्रांड पोर्टफोलियो है, जिसमें Cilo, Simpel, Allegro और Zenith Bikes शामिल हैं.

    cgoqrsu4

    टीवीएस के मुताबिक नए मोबिलिटी समाधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

    टीवीएस ने कहा कि अपने व्यापक डीलर नेटवर्क के स्टोरों को 2 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ जोड़कर, SEMG एक सहज और विश्व स्तरीय ग्राहक अनुभव देने में सक्षम है. टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार, अधिग्रहण नॉर्टन मोटरसाइकिल और ईगो मूवमेंट सहित प्रीमियम और तकनीकी ब्रांडों के पोर्टफोलियो के माध्यम से यूरोप में विस्तार के लिए उसके इरादों की पुष्टि करता है.

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बढ़ावा देने के लिए टीवीएस ने थामा 'स्विगी' का हाथ

    टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष, वेणु श्रीनिवासन ने कहा, "टीवीएस मोटर हमेशा स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध रही है और 10 वर्षों से इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश कर रही है. पर्यावरण और व्यक्तिगत कल्याण पर बढ़ता वैश्विक फोकस है जिससे नए मोबिलिटी समाधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है और टीवीएस मोटर इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है."

    Calendar-icon

    Last Updated on January 27, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल