carandbike logo

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 1.18 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Apache RTR 160 & RTR 180 Launched In India; Prices Start At Rs. 1.18 Lakh
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की बुकिंग अब शुरू हो गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2022

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे श्रंखला में दो नए मॉडल, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 लॉन्च किए हैं. दोनों मोटरसाइकिलों को मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले व्यापक बदलाव मिलते हैं, जिसमें अतिरिक्त पावर, रिफ्रेश्ड डिज़ाइन और स्मार्टएक्स कनेक्टेड तकनीक शामिल हैं. नई लॉन्च की गईं अपाचे आरटीआर 160 और आरटीआर 180 मौजूदा अपाचे आरटीआर 160 4V और आरटीआर 200 4V के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.अपाचे आरटीआर 160 की कीमत रु. 1.18 लाख से शुरु होती है और आरटीआर 180 के लिए रु.1. 31 लाख तक जाती है. 

    यह भी पढ़ें: दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2022: टीवीएस मोटर्स ने 15% की वृद्धि दर्ज की

    वैरिएंट कीमत एक्स शोरूम दिल्ली
    टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 ड्रम रु. 1,17,790
    टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 डिस्क रु. 1,21,290
    टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 डिस्क स्मार्ट एक्सकनेक्ट के साथ रु. 1,24,590
    टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 रु. 1,30,590

    TVSटीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और आरटीआर 180 आरटीआर 160 4V और आरटीआर 200 4V के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं
    मोटरसाइकिलें अब एक व्यापक नए रियर टायर्स के साथ आती हैं और दोनों मॉडलों में बेहतर इंजन के साथ-साथ अधिक शक्ति देखने को मिलती है.
    TVS
    नई अपाचे आरटीआर 160 और आरटीआर 180 में नए एलईडी हैडलैंप और टेललैंप मिलते हैं

    फीचर्स की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर में स्मार्टएक्सकनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जो बारी-बारी से नेविगेशन प्रदान करती है. नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन इंडिकेटर और गियरशिफ्ट इंडिकेटर भी दिये गए हैं.  आरटीआर 160 और आरटीआर 180 के लिए बुकिंग भी खोल दी गई हैं और बाइक बजाज पल्सर एन160, और हीरो एक्सट्रीम 160R को टक्कर देगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 8, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल