carandbike logo

टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर की कीमतों में हुई Rs. 2,336 तक की बढ़ोतरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Jupiter 110 Scooter Prices Hiked By Up To ₹ 2,336
टीवीएस जुपिटर के पांच वेरिएंट्स की कीमतों में रु 736 से लेकर रु 2,336 तक की बढ़ोतरी की गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2021

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने जुपिटर 110 स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. टीवीएस जुपिटर के स्टैंडर्ड वर्जन पर ₹ 736 की बढ़ोतरी की गई है, जबकि सबसे महंगे जेडएक्स ट्रिम की कीमत में ₹ 2,336 की बढ़ोतरी हुई है. जुपिटर रेंज अब शीट मेटल व्हाइट वर्जन के लिए ₹ 65,673 से शुरू होती है, जो कि ZX डिस्क ट्रिम के लिए ₹ 75,773 तक जाती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. टीवीएस जुपिटर भारत में होंडा एक्टिवा के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा  बिकने वाला स्कूटर है.

    harn5kv8

    जुपिटर रेंज अब शीट मेटल व्हाइट वर्जन के लिए ₹ 65,673 से शुरू होती है.

    मॉडल आराम, प्रदर्शन और माइलेज का सही संतुलन देने का वादा करता है जो खरीदारों के साथ अच्छी तरह से फिट बैठता है. स्कूटर की कुछ विशेषताओं में एक एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल कंसोल, मोबाइल चार्जर के साथ बॉक्स, बाहर ही लगा पेट्रोल टंकी का ढक्कन और 21 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस शामिल हैं.

    टीवीएस जुपिटर फ्यूल इंजेक्शन के साथ 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन से ताकत लेता है जो 7.37 बीएचपी और 8.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटर को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछे सिंगल शॉकर दिया गया है. जुपिटर ड्रम ब्रेक और एक वैकल्पिक अगले डिस्क ब्रेक के साथ आता है. इसमें 12 इंच के पहिये लगे हैं वजन है 107 किलोग्राम.

    जुपिटर के अलावा TVS मोटर कंपनी ने NTorq 125 की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर ₹ 1,950 तक की बढ़ोतरी भी की है. TVS NTorq ड्रम वैरिएंट की कीमत अब ₹ 72,270 है, और इसके दाम ₹ 1175 बढ़े हैं. NTorq डिस्क वेरिएंट की कीमत अब ₹ 77,320 है, जो पहले से ₹ 1925 ज़्यादा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 10, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल