carandbike logo

टीवीएस रेडिअन पर त्योहारी सीज़न में दे रही है आकर्षक ऑफर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Radeon Gets Festive Season Offers
TVS मोटर कंपनी की डीलरशिप TVS Radeon 110 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल पर आकर्षक ऑफर और योजनाएं पेश कर रही है. जानने के लिए पढ़ें कि रेडिअन पर किस तरह की योजनाएं और ऑफर हैं उपलब्ध.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 4, 2020

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने Radeon 110 cc कम्यूटर बाइक पर त्योहारी योजनाएं और ऑफर पेश किए हैं. इच्छुक ग्राहक रु 14,999 की कम डाउन पेमेंट के साथ बाइक खरीद सकते हैं. टीवीएस एसी लोन योजनाओं की भी पेशकश कर रही है, जहां ईएमआई रु 1,999 से शुरू होती है और ब्याज दर 6.99 प्रतिशत है जो बाकी उद्योग से कुछ कम है. कंपनी PayTM के जरिए भुगतान करने पर रु 5,000 तक का कैश बैक भी दे रही है. चुनिंदा बैंकों के डेबिट / क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

    g2r1qpq8

    TVS ने अपने स्कूटर लाइन-अप पर भी ऑफर्स की शुरुआत की है.

    TVS Radeon की कीमतें रु 59,942 से शुरू होती हैं और रु 66,442 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. BS6 TVS Radeon में 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो एयर-कूल्ड है. यह 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी बनाता है जबकि पीक टॉर्क आउटपुट 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम है. Radeon में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी का कहना है कि बाइक का बीएस 6 मॉडल पहले से 15 प्रतिशत ज़्यादा माइलेज देता है.

    यह भी पढ़ें: TVS ने जारी की नई मोटरसाइकिल की झलक, लॉन्च की तारीख का भी खुलासा

    voa3kta8

    TVS Radeon की कीमतें रु 59,942 से शुरू होती हैं और रु 66,442 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं.

    TVS ने अपने स्कूटर लाइन-अप पर भी ऑफर्स की शुरुआत की है जिसमें Jupiter, Scooty Pep Plus, Scooty Zest 110 और NTorq 125 शामिल हैं. ग्राहक अगर PayTM के माध्यम से इन स्कूटरों के लिए भुगतान करते हैं तो उन्हें रु 4,500 तक का कैशबैक मिल सकता है. साथ ही, कंपनी ने डाउन पेमेंट को घटाकर रु 10,999 कर दिया है. इसके अलावा, TVS अपने स्कूटरों पर सस्ती EMI योजनाएं भी दे रही है. ज्यूपिटर के लिए ईएमआई रु 2,222 से और स्कूटी जेस्ट और स्कूटी पेप प्लस के रु 1,666 से शुरू होती है. स्कूटी जेस्ट 110 और स्कूटी पेप प्लस पर ग्राहक 100 प्रतिशत लोन का लाभ भी उठा सकते हैं. जिन ग्राहकों के पास ICICI या बैंक ऑफ बड़ौदा से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड हैं, वे चुनिंदा कार्डों पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ले सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल