टीवीएस स्टार सिटी प्लस का चॉकलेट गोल्ड एडिशन लॉन्च, कीमत 49,234 रुपये
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक स्टार सिटी प्लस का चॉकलेट गोल्ड स्पेशल एडिशन बाज़ार में उतारा है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस चॉकलेट गोल्ड एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,234 रुपये रखी गई है।
हाइलाइट्स
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक स्टार सिटी प्लस का चॉकलेट गोल्ड स्पेशल एडिशन बाज़ार में उतारा है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस चॉकलेट गोल्ड एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,234 रुपये रखी गई है। इस एंट्री-लेवल 110 सीसी मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन में मैट चॉकलेट ब्राउन कलर स्कीम के अलावा गोल्ड एलॉय व्हील और नया ग्राफिक्स लगाया गया है जो इस बाइक को प्रीमियम लुक दे रहे हैं।
क्लिक करें: टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत
टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इस लिमिटेड एडिशन के लॉन्च के मौके पर कंपनी के हेड ऑफ मार्केटिंग अरुण सिद्धार्थ ने कहा, 'टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इस प्रीमियम और नए वेरिएंट को लॉन्च करके हमें गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें लगता है कि बाइक की कलर का राइडर की पर्सनालिटी के साथ मैच करना ज़रूरी है। हम इस नए एडिशन की मदद से उन ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगे जो स्टाइल के साथ साथ बेहतर राइड एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं।'
टीवीएस स्टार सिटी प्लस चॉकलेट गोल्ड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.3 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मोटरसाइकिल में एनालॉहगस्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल मीटर, चौड़ा रियर टायर लगाया गया है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, होंडा ड्रिम सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा सैल्यूटो आरएक्स से होगा।
टीवीएस ने मई के महीने में दूसरे लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है। इससे पहले कंपनी ने टीवीएस स्कूटी जेस्ट के हिमालयन हाई एडिशन को बाज़ार में लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि अब कंपनी जल्द ही टीवीएस अकुला आरटीआर 310 को भारत में लॉन्च कर देगी। टीवीएस अकुला आरटीआर 310 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार भारत में शोकेस किया गया था। इस बाइक को टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने मिलकर तैयार किया है।
क्लिक करें: टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत
टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इस लिमिटेड एडिशन के लॉन्च के मौके पर कंपनी के हेड ऑफ मार्केटिंग अरुण सिद्धार्थ ने कहा, 'टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इस प्रीमियम और नए वेरिएंट को लॉन्च करके हमें गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें लगता है कि बाइक की कलर का राइडर की पर्सनालिटी के साथ मैच करना ज़रूरी है। हम इस नए एडिशन की मदद से उन ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगे जो स्टाइल के साथ साथ बेहतर राइड एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं।'
टीवीएस स्टार सिटी प्लस चॉकलेट गोल्ड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.3 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मोटरसाइकिल में एनालॉहगस्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल मीटर, चौड़ा रियर टायर लगाया गया है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, होंडा ड्रिम सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा सैल्यूटो आरएक्स से होगा।
टीवीएस ने मई के महीने में दूसरे लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है। इससे पहले कंपनी ने टीवीएस स्कूटी जेस्ट के हिमालयन हाई एडिशन को बाज़ार में लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि अब कंपनी जल्द ही टीवीएस अकुला आरटीआर 310 को भारत में लॉन्च कर देगी। टीवीएस अकुला आरटीआर 310 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार भारत में शोकेस किया गया था। इस बाइक को टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने मिलकर तैयार किया है।
Last Updated on May 18, 2016
# टीवीएस# टीवीएस स्टार सिटी प्लस# टीवीएस स्टार सिटी चॉकलेट गोल्ड एडिशन# टीवीएस स्टार सिटी प्लस लिमिटेड एडिशन# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.