बजाज के औरंगाबाद प्लांट में 140 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो की मौत की पुष्टि
हाइलाइट्स
कोरोना महामारी के चलते बजाज ऑटो के औरंगाबाद प्लांट बंद होने की खबर आ रही है जिसे फिलहाल के लिए कंपनी ने खारिज कर दिया है. इसके बावजूद 140 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कंपनी ने कर दी है. साथ ही महामारी के कारण बजाज ऑटो ने दो कर्मचारियों की मौत की भी पुष्टि भी कर दी है. दावा किया जा रहा था कि इसके चलते भारत की सबसे बड़ी दो-पहिया कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने अपने औरंगाबाद प्लांट को बंद कर दिया है लेकिन यब सिर्फ प्लांट की सफाई करने के लिए किया गया है.
बजाज पहली कंपनी नहीं जिसने कोरोना संक्रमित कर्मचारी पाए जाने के बाद अपना प्लांट बंद किया है, इससे पहले टोयोटा भी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के चलते प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर चुकी है. बजाज ऑटो ने एक महीने तक चले लॉकडाउन के बाद 22 अप्रैल से सीमित कर्मचारियों के साथ दोबारा कामकाज शुरू किया था.
देशभर में छाई कोरोना महामारी और उससे उपजे लॉकडाउन के बाद ऑटो जगत को खासतौर पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, ऐसे में जहां कंपनी ने इस मंदी से उभरना शुरू ही किया था कि, इस खबर के सही होने पर दोबारा इस संकट से बजाज ऑटो के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों की मानें तो जून 2020 में बजाज ऑटो की बिक्री 80 % सामान्य दशा में आने वाली थी और आने वाले महीने में इसके 90 % तक दुरुस्त होने का अनुमान था. हालांकि अगर दोबारा इस प्लांट में कामकाज ठप हुआ है जो इस स्थिति में सुधार के लिए निश्चित तौर पर अब और समय लगेगा.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: बेंगलुरु में टोयोटा प्लांट में कामकाज फिर से शुरू हुआ
अपने पहले बयान में बजाज ऑटो लिमिटेड के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रवि केरन रामस्वामी ने इस खबर का खंडन करते कहा था कि, "ये बात सामने आई है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद के नज़दीक स्थित बजाज प्लांट में कोविड-19 से संक्रमित कमचारी पाए जाने के बाद इस प्लांट में काम रोक दिया गया है. इसके जवाब में हम ये कहना चाहेंगे कि कंपनी का प्लांट सामान्य रूप से काम कर रहा है. लगातार उत्पादन के बाद प्लांट में सफाई और स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल के चलते प्लांट में काम रोका गया है. उन्होंने कहा है कि इस प्लांट में हमारे 8,100 कर्मचारी हैं जिनमें से 140 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दुखद खबर ये है कि इनमें से 2 कर्मचारियों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है."