carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री अप्रैल 2022: होंडा 2व्हीलर्स की बिक्री में 33 प्रतिशत का हुआ इजाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two Wheeler Sales April 2022: Honda 2Wheelers India Reports 33 Per Cent Growth
होंडा 2व्हीलर इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने 318,732 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 240,101 इकाई की तुलना में ज्यादा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 3, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अप्रैल 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री की सूचना दी और कंपनी ने साल दर साल 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2021 में 240,101 इकाइयों के मुकाबले 318,732 इकाई रही, जबकि पिछले महीने निर्यात 42,295 इकाई रहा. निर्माता की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) पिछले महीने 361,027 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल 2,83,045 इकाइयों की बिक्री हुई थी. होंडा ने कहा कि "महीने में रिकवरी की वजह बाजार खुलना, स्कूलों, कॉलेजों का फिर से नियमित तौर पर चालू होना जैसे कारण रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल, स्वैपेबल बैटरी के लिए भविष्य की योजना का ऐलान किया

    अप्रैल 2022 के प्रदर्शन पर बोलते हुए, HMSI के निदेशक - बिक्री और विपणन, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "अप्रैल एक सकारात्मक अवधि की शुरुआत का प्रतीक है, जो बाजार के संचालन में वृद्धि और शादी के मौसम की शुरुआत से स्तंभित है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हम Q1 में दोहरे अंकों की वृद्धि का अनुमान लगाते हैं. उन्होंने आगे कहा, हालांकि सप्लाई में कमी और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य एक चुनौती अबी भी बनी रह सकती है."

    chevfvr4
    होंडा ने जापान से पूरी तरह से निर्मित (CBU) मार्ग के माध्यम से 2022 गोल्ड विंग टूर को भी लॉन्च किया

    होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने भी इस साल अप्रैल में अपने भविष्य के रोडमैप की घोषणा की. कंपनी ने वैश्विक संसाधन कारखाने के रूप में मानेसर प्लांट के उन्नयन की घोषणा की जो भारत में निर्मित दोपहिया वाहनों को विकसित और विकासशील बाजारों में निर्यात करेगी. कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ-साथ भारतीय बाजार के लिए एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल पेश करने की योजना की भी घोषणा की. होंडा ने 2022 गोल्ड विंग टूर को जापान से कंप्लीटली बिल्ट-अप (सीबीयू) रूट के जरिए भी लॉन्च किया. इसके अलावा, निर्माता ने कुरनूल और उल्हासनगर में नए होंडा बिगविंग शोरूम और कोलकाता में एक बिगविंग टॉपलाइन शोरूम खोला है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 3, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल