दो-पहिया बिक्री फरवरी 2021: दमदार निर्यात ने बढ़ाई बजाज ऑटो की बिक्री
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने फरवरी 2021 में कुल 3,75,017 यूनिट वाहन बिक्री के साथ 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 3,54,913 वाहन बेचे थे. फरवरी 2021 में बिके कुल 3,32,563 दो-पहिया वाहन के मुकाबले 7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 3,10,222 यूनिट था. घरेलू बाज़ार में बजाज ऑटो के दो-पहिया वाहनों की बिक्री 1,48,934 यूनिट था जो पिछले साल इसी महीने 1,46,876 यूनिट था, लेकिन कंपनी के निर्यात में एकबार फिर दमदार इज़ाफा देखा गया है. फरवरी 2021 में कुल निर्यात 1,83,629 वाहन रहा जो पिछले साल इसी महीने 1,63,346 यूनिट था.
कमर्शियल वाहनों की बात करें तो इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई है जहां फरवरी 2020 में बिके 44,691 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 42,454 वाहन बेचे हैं. घरेलू बाज़ार में बजाज के तीन-पहिया वाहनों की बिक्री फरवी 2021 में 15,877 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने 21,871 थी. हालांकि तीन-पहिया निर्यात में कंपनी ने बढ़त दर्ज की है. कंपनी की अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच बिक्री 18 प्रतिशत गिरी है जिसकी वजह मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही है जहां कोविड-19 महामारी के चलते बिक्री लगभग ना के बराबर रही.
ये भी पढ़ें : 2021 बजाज पल्सर 180 ने भारतीय बाज़ार में की वापसी, कीमत ₹ 1.08 लाख
मोटरसाइकिल की कुल बिक्री अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच 12 प्रतिशत गिरी है जहां कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में इन्हीं महीनों 37,36,592 वाहन बेचे थे, और मौजूदा वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 32,75,760 यूनिट हो गया है. घरेलू बाज़ार में मोटरसाइकिल की बिक्री अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच 16,27,982 यूनिट के साथ 18 प्रतिशत गिरी है, वहीं इसी दरमियान कंपनी के निर्यात में भी 16,47,778 यूनिट के साथ 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान कंपनी ने कुल 17,56,656 वाहनां का निर्यात किया था.