carandbike logo

जून 2021 में दो-पहिया बिक्रीः बजाज ऑटो ने घरेलू बिक्री में दर्ज किया 22% इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two Wheeler Sales June 2021 Bajaj Auto Registers 22 Per Cent Growth In Domestic Market
कंपनी की बिक्री को बेहतर तरीके से समझना है तो मई 2021 में बिके वाहनों की तुलना जून 2021 की बिक्री से होनी चाहिए. जानें क्या है इस तुलना की वजह?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने जून 2021 में 3,46,136 (दो-पहिया और कमर्शियल) वाहन बेचे हैं जो जून 2020 के मुकाबले 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. अगर कंपनी की बिक्री के प्रदर्शन को बेहतर तरीके से समझना है तो मई 2021 में बिके वाहनों की तुलना जून 2021 की बिक्री से होनी चाहिए. कंपनी ने मई 2021 में 2,71,862 वाहन बेचे थे जो जून 2021 के मुकाबले 27.32 प्रतिशत कम हैं. जून 2021 में बजाज ने घरेलू बाज़ार में 1,55,640 दो-पितिहया बेचे हैं जो जून 2020 के मुकाबले 6 प्रतिशत ज़्यादा है और मई 2021 से तुलना करें तो इस आंकड़े में 157.93 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई है.

    l9tnhn8oबजाज ऑटो ने पिछले महीने घरेलू बाज़ार में 6,196 कमर्शियल वाहन बेचे हैं

    बजाज ने जून 2021 में 1,54,938 वाहनों का निर्यात किया है जून 2020 में निर्यात हुए 1,08,427 वाहन के मुकाबले 43 प्रतिशत अधिक है, वहीं पिछले महीने के मुकाबले निर्यात में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बजाज ने जून 2021 में कुल 3,10,578 दो-पहिया वाहन बेचे हैं जो जून 2020 के मुकाबले 22 प्रतिशत की बढ़त और मई 2021 के मुकाबले 29.11 प्रतिशत की बढ़त है. कमर्शियल वाहनों की बात करें तो बजाज ऑटो ने पिछले महीने घरेलू बाज़ार में 6,196 वाहन बेचे हैं जो जून 2020 के मुकाबले 38 प्रतिशत का इज़ाफा है, वहीं कंपनी ने मई 2021 में सिर्फ 488 कमर्शियल वाहन बेचे हैं.

    ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 ग्राहकों को मिलना शुरू, भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक

    बजाज ने जून 2021 में कुल 29,362 कमर्शियल वाहन निर्यात किए हैं जो जून 2020 में निर्यात किए 18,481 वाहन के मुकाबले 59 प्रतिशत की बढ़त दिखाते हैं. घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर बजाज ने पिछले महीने 35,558 कमर्शियल वाहन बेचे हैं जो 55 प्रतिशत की बढ़त है. दो-पहिया और कमर्शियल वाहनों की बिक्री मिला दें तो बजाज ने जून 2021 में कुल 1,61,836 वाहन घरेलू बाज़ार में बेचे हैं और 1,84,200 वाहन निर्यात किए हैं. पिछले महीने के मुकाबले मई 2021 में कंपनी ने 60,830 वाहन घरेलू बाज़ार में बेचे और 2,11,032 वाहनों का निर्यात किया है. बजाज ने कहा है कि घरेलू बिक्री और निर्यात किलाकर जून 2021 में कुल 3,46,136 वाहन बेचे गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल