टू-व्हीलर बिक्री अगस्त 2020: रॉयल एनफील्ड ने दर्ज की मामूली गिरावट

हाइलाइट्स
भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग अभी भी कोरोनोवायरस महामारी और उसके कारण लगे लॉकडाउन के प्रभावों से उभर रहा है. रॉयल एनफील्ड भी धीरे-धीरे रिकवरी के रास्ते पर वापस आ रही है, यहां तक कि अगस्त 2020 में, रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिलों की बिक्री में 50,000 का आंकड़ा पार कर किया. इसके मुकाबले कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 52,904 मोटरसाइकिल बेची थीं. अकेले घरेलू बाजार में, रॉयल एनफील्ड अगस्त 2020 में 47,571 मोटरसाइकिलों को बनाने में कामयाब रही, जबकि अगस्त 2019 में 48,752 मोटरसाइकिलों बनी थी, यानि केवल 2 % की गिरावट.

अप्रैल से अगस्त 2020 की अवधि में, रॉयल एनफील्ड ने 1,47,747 मोटरसाइकिलें बेचीं.
जबकि महामारी से पहले विदेशी बाज़ारों में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अगस्त 2020 में कंपनी विदेशी बाजारों में सिर्फ 2,573 मोटरसाइकिलों ही बेच पाई. इसकी तुलना में, रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2019 में 4,152 मोटरसाइकिलों को निर्यात किया था. हालांकि निर्यात कुल बिक्री का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन अगस्त 2020 के निर्यात में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफ़ील्ड ने ओणम के अवसर पर केरल में एक ही दिन में की 1,000 से अधिक बाइक्स की डिलेवरी

अगस्त 2020 में कंपनी विदेशी बाजारों में सिर्फ 2,573 मोटरसाइकिलों ही बेच पाई.
अप्रैल से अगस्त 2020 की अवधि में, रॉयल एनफील्ड ने 1,47,747 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,90,798 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी, यानि में 49 फीसदी की बड़ी गिरावट. अकेले घरेलू बाजार में, अप्रैल से अगस्त 2020 तक रॉयल एनफील्ड की बिक्री 48 प्रतिशत घटकर 1,40,435 मोटरसाइकिल रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,72,364 मोटरसाइकिल थी. अप्रैल से अगस्त 2020 की अवधि में निर्यात 60 प्रतिशत घटकर 18,434 मोटरसाइकिल से 7,312 मोटरसाइकिल रह गया. अच्छी खबर यह है कि रॉयल एनफील्ड की मासिक बिक्री जून 2020 में 38,065 इकाई थी जो जुलाई 2020 में 40,334 हो गई और अगस्त 2020 में 50,144 तक आ गई.