टू-व्हीलर बिक्री अगस्त 2021: एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा छुआ
हाइलाइट्स
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2021 में बिक्री में नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने इस दौरान कुल 5,000 वाहनों की बिक्री की है. ग्रीव्स कॉटन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय में चैनल लीड में भी बढ़िया वृद्धि देखी गई है. कंपनी का कहना है कि वह अब ग्राहक अनुभव को बढ़ाने और उन तक बेहतर तरीके से पहुंचने के लिए ज़्यादा शोरूम बनाने पर काम कर रही है. ग्रीव्स बाज़ार में एम्पीयर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, ईल ई-रिक्शा और एमएलआर ई-ऑटो के साथ कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है.
एम्पीयर इलेक्ट्रिक की बी2सी और बी2बी दोनों सेगमेंट में मौजूदगी है.
एम्पीयर इलेक्ट्रिक के सीओओ रॉय कुरियन ने कहा, "हम ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और उनके जीवन में अधिक मूल्य लाने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं देने पर ध्यान दे रहे हैं. अगस्त 2021 कंपनी के लिए एक बढ़िया महीना रहा है और हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में बढ़त बनाने पर प्रयास कर रहे हैं."
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु के रानीपेट जिले में एक नए अत्याधुनिक मेगा इलेक्ट्रिक वाहन कारखाना लगाने की घोषणा की है जिसके जल्द ही चालू होने की उम्मीद है. एम्पीयर इलेक्ट्रिक भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक है, जिसकी बी2सी और बी2बी दोनों सेगमेंट में मौजूदगी है.
यह भी पढ़ें: एंपियर व्हीकल्स ने भारत में बेचे 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी ने मांग में देखी तेज़ी
2018 से, एम्पीयर इलेक्ट्रिक ग्रीव्स कॉटन समूह की कंपनी रही है. कंपनी ने 2020 में बेस्टवे एजेंसियों और 2021 में एमएलआर ऑटो के अधिग्रहण के साथ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत किया है.
Last Updated on September 6, 2021