दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2021: बजाज ऑटो ने देखी 5 प्रतिशत की वृद्धि
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने अगस्त 2021 में कुल 3,38,310 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो अगस्त 2020 में बेची गई 3,21,058 इकाइयों के मुकाबले 5 प्रतिशत की वृद्धि है. अहम बात यह है कि बजाज ऑटो का निर्यात 26 प्रतिशत बढ़ा है, पिछले साल भेजे गए 142,838 वाहनों की तुलना में इस बार कुल 180,339 यूनिट्स का निर्यात हुआ. वहीं कंपनी की घरेलू बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. अगस्त 2020 में 178,220 वाहनों की बिक्री हुई थी लेकिन अगस्त 2021 में 157,971 वाहन ही बिक पाए. इसकी तुलना में, बजाज ने जुलाई 2021 में कुल 167,273 इकाइयों की बिक्री की थी, यानि इस बार 5.56 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
अगस्त 2021 में कंपनी के घरेलु बाज़ार में 157,971 वाहन ही बिक पाए.
कमर्शल वाहनों की बात करें तो, बजाज ऑटो ने अगस्त 2021 में कुल 34,960 इकाइयों की बिक्री की है, जो अगस्त 2020 में बेची गई 35,141 इकाइयों से 1 प्रतिशत कम है. य़हां घरेलू बिक्री में 91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल अगस्त में 7,659 इकाइयों से बढ़कर अगस्त 2021 में 14,624 इकाईयां बिकी. वहीं निर्यात में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. अगस्त 2020 में 27,482 इकाइयों के मुकाबले अगस्त 2021 में 20,336 वाहन ही देश के बाहर भेजे गए.
यह भी पढ़ें: बजाज डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन 3 नए रंगों में किया गया लॉन्च, जानें कीमत
नई वाहनों की बात करें तो बजाज ऑटो कथित तौर पर अगली पीढ़ी की पल्सर मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जो 250 सीसी की पेशकश होंगी. आगामी बजाज पल्सर 250F और NS250 का एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है और नई पल्सर 250 रेंज इस त्योहारी सीजन की शुरुआत में आ सकती है.