carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री जुलाई 2020: जून के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प ने दर्ज की 14 % बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales July 2020: Hero MotoCorp Sales Growth Dips By 0.8 Per Cent
हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में पिछले महीने 514,509 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचने में कामयाब रही
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2020

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया है कि उसने घरेलू बाजार में पिछले महीने 514,509 वाहन बेचे. इस कुल संख्या में  कंपनी 478,666 मोटरसाइकिल और 35,843 स्कूटरों को बेचने में कामयाब रही. इसके मुकाबले दोपहिया वाहन निर्माता ने जुलाई 2019 में 490,058 मोटरसाइकिल और 45,752 स्कूटर बेचे थे. इसका मतलब है 0.8 % की मामूली गिरावट. हालांकि बिक्री में साल-दर-साल में कमी आई, लेकिन जून 2020 की तुलना में बिक्री में 14 % की बढ़त दर्ज की गई.

    fp6p93do

    हीरो के 95 % से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटर सख्त सुरक्षा नियमों के साथ चालू हो गए हैं

    कोरोनावायरस महमारी को देखते हुए जून के मुकाबले बढ़ी हुई बिक्री एक अच्छा संकेत है. घरेलू और निर्यात सहित कुल संख्या जुलाई 2020 में 514,509 इकाइ रही यानि पिछले साल की तुलना में करीब 4 % कम. इसमें से 506,946 मोटरसाइकिल और स्कूटर देश में बेचे गए और बाकी बचे 7,563 वाहनो को निर्यात किया गया. हालांकि जुलाई 2019 में 24,436 वाहन निर्यात किए गए थे और 511,374 मोटरसाइकिल और स्कूटर देश में ही बिके थे. इसका मतलाब है कुल आंकड़ा था 535,810.

    यह भी पढ़ें: 2020 हीरो एक्सट्रीम 160R रिव्यू: कम कीमत, रंगीला अंदाज़

    numnh0fo

    जून 2020 में हीरो मोटोकॉर्प ने 450,744 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे थे

    महामारी से लड़ने के लिए हीरो मोटरकॉर्प अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई के लिए सख्त नियमों का पालन कर रही है. कंपनी ने देश में अपने सभी छह कारख़नों में उत्पादन संख्या में वृद्धि की है और भारत के बाहर भी दो प्लांट्स में कामकाज तेज़ रफ़्तार से शुरू हो गया है. कंपनी ने यह भी बताया है कि वर्तमान में उसके 95 प्रतिशत से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटर सख्त सुरक्षा उपायों और नियमों के साथ चालू हो गए हैं और ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल