टू-व्हीलर बिक्री जून 2020: हीरो मोटोकॉर्प ने डिस्पैच किए 4.5 लाख से ज़्यादा वाहन

हाइलाइट्स
कोरोनावायरस महामारी अभी तक कम नहीं हुई है लेकिन ऑटो कंपनियों की बिक्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2020 में 450,744 वाहनों का डिस्पैच किया, जो कि मई 2020 में डिस्पैच की गई 112,682 यूनिट्स से चार गुना से भी ज़्यादा है. हांलाकि जून 2019 में हुई बिक्री की तुलना में यह 26.86 % कम है जब कंपनी ने 616,256 स्कूटर और मोटरसाइकल बेचे थे. हीरो का कहना है कि बिक्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों से आ रहा है, जहां सरकार द्वारा दिए गए विभि्नन आर्थिक पैकेजों से लाभ होता दिख रहा है. कंपनी का मानना है कि एक सामान्य मॉनसून, बढ़िया रबी की फसल का पूर्वानुमान और त्योहार के सीज़न के आने से खरीदारों की भावना में तेज़ी बनी रहेगी.

देश भर में हीरो के करीब 95 % सेल्स स्टोर और सर्विस सेंटर अब चालू हो गए हैं
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, "हमने अनिश्चितता के समय बड़े पैमाने बिक्री में तेज़ वृद्धि दर्ज करने के लिए एक बढ़िया प्रदर्शन किया है. यह ग्राहकों का हीरो ब्रांड में स्थायी विश्वास का एक जबरदस्त सबूत है. एक अत्यधिक बाधित महीने में 4.5 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का एक स्पष्ट संकेत है, जो किसी भी मुश्किल के सामना करने में सक्षम है.”
यह भी पढ़ें: हीरो एक्सट्रीम 160R भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99,950

कंपनी अब अपने दोपहिया वाहनों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच रही है.
हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए 563,426 इकाइयों की कुल बिक्री की रिपोर्ट की है. कंपनी ने अपने आठ कारख़ानों में सफलतापूर्वक काम को बढ़ाया है, जिनमें से छह भारत में हैं और दो विदेश में. हीरो का यह भी कहना है कि देश में उसके करीब 95 % सेल्स स्टोर और सर्विस सेंटर के अब चालू हो गए हैं और इसने बिक्री के लिहाज से बड़ी भूमिका निभाई है. कंपनी अब अपने दोपहिया वाहनों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच रही है.