carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री मार्च 2021: होंडा ने साल-दर-साल 60.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales March 2021: Honda 2Wheelers India Registers 60.77 Per Cent Growth Year-On-Year
होंडा ने मार्च 2021 में घरेलू बाजार में 395,037 वाहन बेचे, जबकि पिछले महीने के दौरान कंपनी का निर्यात 16,000 इकाइयों का था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मार्च 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की सूचना दी है. कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 395,037 वाहन बेचे हैं. दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में बिकी 245,716 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर 60.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. यह ध्यान देने वाली बात है कि मार्च 2020 में देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसने ऑटो उद्योग की बिक्री में बाधा उत्पन्न की थी. इस बीच, कंपनी का निर्यात पिछले महीने के दौरान 16,000 इकाइयों पर रहा.

    0pav0v

    कंपनी को H'ness CB 350 और CB350 RS के लिए बढ़िया मांग देखने को मिली है.

    एचएमएसआई के निदेशक सेल्स और मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "वित्त वर्ष 21 अभूतपूर्व अनिश्चितताओं का वर्ष था. होंडा ने लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक की कई चुनौतियों का सामना किया. भारत में होंडा की 2 वैश्विक बाइक्स लॉन्च हुईं - H'ness CB 350 और CB350 RS और इसके बाद CB500X और CB650R की भी शानदार भारतीय शुरुआत हुई. हमें साल की आख़िरी तिमाही में बढ़िया रिकवरी देखने को मिली है और 2021 होंडा के लिए एक आशावादी नोट पर शुरू हुआ है."

    यह भी पढ़ें: 2021 होंडा CB650R और CBR650R भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 8.67 लाख से शुरू

    कंपनी ने मार्च 2021 में 411,037 इकाइयों की कुल बिक्री की जिसमें घरेलू और निर्यात शामिल है. यह मार्च 2020 से 57.06 प्रतिशत ज़्यादा है जब 261,699 यूनिट बिकी थीं. हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए, निर्माता ने कुल बिक्री में 19.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस साल घरेलू बाजार में 40,73,182 इकाइयां बेची गईं और 207,310 वाहनों का निर्यात हुआ. वहीं पिछले साल कंपनी की घरेलू बिक्री 47,06,572 इकाई रही, जबकि 324,725 इकाइयों का निर्यात किया गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल