carandbike logo

रॉयल एनफील्ड ने नवंबर में 37 प्रतिशत की कुल बिक्री वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales November 2022: Royal Enfield Posts Cumulative Sales Growth of 37 Per Cent
दोपहिया निर्माता ने देखा कि घरेलू बिक्री में साल-दर-साल 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे वाहन निर्यात में गिरावट को दूर करने में मदद मिली है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में मजबूत प्रदर्शन के दम पर नवंबर 2022 के महीने में 70,766 वाहनों की पूरी बिक्री की है. दोपहिया निर्माता ने घरेलू बाजार में 65,760 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जोकि एक साल पहले इसी अवधि में बेचे गए 44,830 मोटरसाइकिलों से 47 प्रतिशत अधिक है, जबकि  निर्यात नवंबर 2021 में 6,824 मोटरसाइकिलों से 27 प्रतिशत गिरकर 5,006 मोटरसाइकिल रह गया. पूरी बिक्री के हिसाब से, कंपनी ने साल-दर-साल 37 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड 350 सीसी और 650 सीसी बॉबर मोटरसाइकिल पर कर रही काम

    रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने नवंबर 2022 के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “चूंकि हमारी मोटरसाइकिलें भारत में त्योहारी सीज़न के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखती हैं, हमने इस महीने की शुरुआत में EICMA और राइडर मेनिया में सबसे प्रतीक्षित क्रूजर सुपर मीटिओर 650 के पेश होने के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है. वैश्विक उपभोक्ताओं से शुरुआती प्रतिक्रिया शानदार रही है और हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल वैश्विक क्रूजर बाजार में एक मजबूत जगह बनाएगी."

    Royal

    महीने-दर-महीने रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2022 में एक मजबूत प्रदर्शन के बाद बिक्री में गिरावट देखी. बाइक निर्माता ने त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण 82,235 दोपहिया की अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री की सूचना दी थी. अक्टूबर की तुलना में घरेलू बिक्री 76,528 मोटरसाइकिल से 14 प्रतिशत कम रही, जबकि निर्यात 5,707 मोटरसाइकिलों से 12.3 प्रतिशत कम हुआ.

    हालांकि निर्माता की भविष्य में भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए योजना बनाई गई प्लेटफार्मों में कई मॉडलों के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने की बड़ी योजना है. बाइक निर्माता ने हाल ही में 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर कई अन्य मॉडलों के साथ नई सुपर मीटिओर 650 को पेश किया. इसके अलावा काम में एक नए 450 सीसी प्लेटफॉर्म पर मोटरसाइकिलें और 350 सीसी प्लेटफॉर्म पर अधिक डेरिवेटिव हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल