होंडा टू-व्हीलर ने नवंबर 2023 में 4,47,849 वाहन बेचे
हाइलाइट्स
होंडा 2व्हीलर इंडिया ने नवंबर 2023 के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी कुल 4,47,849 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही, जिनमें से 4,20,677 यूनिट्स की घरेलू बिक्री शामिल थी जबकि 27,172 यूनिट्स का निर्यात शामिल था. त्यौहारी सीजन ने होंडा को नवंबर 2023 के लिए सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने में योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें: नई होंडा CB350 ₹ 2 लाख में हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्सासिक 350 से होगा मुक़ाबला
नवंबर की बिक्री के अलावा, होंडा ने हाल ही में नई CB350 क्लासिक रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है. मोटरसाइकिल उसी 350cc प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है जिसका उपयोग H'ness CB350 और CB350RS मॉडल को बनाने में किया जाता है. इसके अलावा, कंपनी ने कर्नाटक के बेंगलुरु और तमिलनाडु के नागरकोइल में दो नए बिगविंग डीलरशिप खोले हैं. अंत में कंपनी ने देश भर के 12 शहरों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए.