carandbike logo

टू-व्हीलर की बिक्री अक्टूबर 2020: सुज़ुकी ने दर्ज की 3 प्रतिशत वृद्धि, निर्यात 15 प्रतिशत बढ़ा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales October 2020: Suzuki Posts 3 Per Cent Growth; Exports Grow 15 Per Cent
अक्टूबर 2020 में सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 76,865 यूनिट बेची और 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए त्योहारी सीजन की बिक्री का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 4, 2020

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटरसाइकिल ने अक्टूबर 2020 में 76,865 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 3 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी का कहना है कि उसने त्योहारी सीजन में बिक्री का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुज़ुकी ने अक्टूबर 2020 में घरेलू बाजार में 67,225 इकाइयां बेचीं और 9,640 इकाइयों का निर्यात किया. अक्टूबर 2019 से तुलना में निर्यात में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कंपनी ने पिछले महीने ब्लूटूथ फीचर के साथ एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर भी लॉन्च किया था. साथ ही जिक्सर मोटरसाइकिल की रेंज के लिए नए रंग भी पेश किए गए थे.

    n0o31cb

    कंपनी ने पिछले महीने ब्लूटूथ फीचर के साथ स्कूटर लॉन्च किए थे.

    सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष, देवाशीष हांडा ने कहा, "सुज़ुकी की बिक्री में वृद्धि अक्टूबर के महीने में भी जारी रही है. चल रहे त्योहारी सीजन ने हमें साल-दर-साल 3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. हमने पिछले अक्टूबर की हमारी बिक्री की मात्रा को पार कर लिया है. यह 2019 के बाद से काफी महत्वपूर्ण है, जब नवरात्रि से लेकर दिवाली तक के प्रमुख त्योहार इस साल के विपरीत अक्टूबर के महीने में पड़े थे. इस बार यह अक्टूबर से नवंबर तक फैला हुआ है जो हमें महामारी के दौरान बिक्री बढ़ाने के बारे में थोड़ा और आशावादी बनाता है."

    यह भी पढ़ें: सुज़ुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट को मिली ब्लूटूथ तकनीक; कीमतें ₹ 77,700 से शुरू

    fvt5aqgo

    हाल ही में जिक्सर मोटरसाइकिल की रेंज के लिए नए रंग भी पेश किए गए थे.

    सितंबर 2020 में सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया की देश में बिकी 65,195 यूनिट्स का मतलब है कि कंपनी ने 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कुल बिक्री के संदर्भ में, सुज़ुकी ने सितंबर 2020 में 71,661 इकाइयां और अक्टूबर 2020 में 76,865 इकाइयां बेचीं, जो 5,204 वाहनों का अंतर है और महीने-दर-महीने 7.25 प्रतिशत की वृद्धि है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल