carandbike logo

टू-व्हीलर की बिक्री अक्टूबर 2020: यामाहा ने देखी 31 प्रतिशत की बढ़िया बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales October 2020: Yamaha Continues Growth Momentum With 31 Per Cent Hike
यामाहा मोटर इंडिया इस साल जुलाई से बिक्री में लगातार उछाल दर्ज कर रही है. कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 60,176 वाहनों की बिक्री की.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 4, 2020

हाइलाइट्स

    दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2020 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की जानकारी दी है और कंपनी ने आंकडो़ं में कुल 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. अक्टूबर 2019 में बाज़ार में बिकी 46,082 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कंपनी के 60,176 वाहन बेचे गए. इस साल जुलाई से ही महीने दर महीने की बिक्री में कंपनी मजबूती देख रही है क्योंकि देश भर में लॉकडाउन प्रतिबंधों में कमी आई है. यामाहा ने इस साल जुलाई में बिक्री में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, जिसके बाद अगस्त में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. सितंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

    j8omer2c

    यामाहा का स्कूटर लाइन-अप अब फ़ासीनो 125 सीसी मॉडल से शुरू होता है

    एक बयान में, यामाहा ने कहा कि "उम्मीद है कि नवंबर के दौरान त्योहारी सीज़न की बिक्री एक और रिकॉर्ड के साथ पिछले महीनों को हरा देगी." कंपनी को उम्मीद है कि नवरात्रि में शुरू हुई त्योहारों के मौसम के दौरान मांग और बढ़ेगी और क्रिसमस तक जारी रहेगी. यामाहा ने यह भी घोषणा की है कि वह त्योहारी सीज़न के दौरान अपने 125 cc स्कूटरों पर आकर्षक लोन योजनाओं की पेशकश करेगी, साथ ही कम डाउनपेमेंट विकल्प भी देगी ताकि ग्राहकों आसानी से अपना वाहन चुन सकें.

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने मोटरसाइकिल के लिए पेश की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इस बाइक को मिली तकनीक

    lg1cqh4c

    कंपनी त्योहारी सीज़न के दौरान अपने 125 cc स्कूटरों पर आकर्षक लोन योजनाओं की पेशकश करेगी

    भारत के लिए अपनी नई रणनीति के तहत, यामाहा ने अपना ध्यान एंट्री-लेवल कम्यूटर रेंज सेगमेंट के प्रीमियम छोर पर लगा दिया है. कंपनी का स्कूटर लाइन-अप अब फ़ासीनो और रे-जेडआर 125 सीसी मॉडल से शुरू होता है, जबकि मोटरसाइकिल का पोर्टफोलियो 150 सीसी FZ श्रृंखला से शुरू होता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल