carandbike logo

रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2020 में पिछले महीने से 5.6 % ज़्यादा बाइक्स बेची

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheelers Sales July 2020: Royal Enfield Records 5.6 Per Cent Sales Growth Over June 2020; YoY Sales Drops By 36 Per Cent
जून 2020 में बिकी 38,065 इकाइयों की तुलना में कंपनी जुलाई 2020 में 40,334 बाइक्स को बेचने में कामयाब रही.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2020

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2020 में बिक्री में 23 % की गिरावट दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में बेची गई 49,182 इकाइयों की तुलना में इस बार 37,925 बाइक्स की बिक्री हुई है. निर्यात की बात करें तो पिछले साल इसी महीने में 5003 यूनिट्स की तुलना में कंपनी इस बार 2409 वाहन की देश के बाहर भेज पाई, यानि 52 % की गिरावट. घरेलू और निर्यात दोनो मिलाकर रॉयल एनफील्ड ने इस बार कुल 40,334 बाइक्स बेंचीं जो आंकड़ा एक साल पहले 54,185 था जिसका मतलब है 26 % की कमी.

    royal enfield 650 cc twins

    रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स ने यूरोपीय बाजारों में लोकप्रिय हो रही हैं

    हालांकि जून 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. तब कुल 38,065 मोटरसाईकिल बिकी थीं. निर्यात रॉयल एनफील्ड के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है क्योंकि वह विदेशी बाजारों में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स ने यूरोपीय बाजारों में लोकप्रिय हो रही हैं और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पिछले महीने ब्रिटेन की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई.  इस श्रेणी में 125cc के ऊपर सभी मोटरसाइकिल आती हैं. रॉयल एनफील्ड यूके के बाजार में यह पायदान हासिल करने वाला पहला भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता बना है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने की अनूठी सर्विस ऑन व्हील्स की शुरूआत

    i5plptlk

    अप्रैल-जुलाई की अवधि में 2019 के मुकाबले बिक्री में करीब 60 % की कमी देखी गई है

    घरेलू बाजार में कंपनी लॉकडाउन के साथ अपनी बिक्री में तेजी लाने की कोशिश कर रही है. कोरोनावायरस के चलते कंपनी इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच 92,862 बाइक बेच पाई, यह पिछले साल समान अवधि में बेची गई 223,612 बाइक्स से करीब 58 % कम था. इसी दौरान एक साल पहले निर्यात की गई 14,282 मोटरसाइकिल की तुलना में इस साल 4,739 इकाइयों का निर्यात हुआ. तो अप्रैल-जुलाई की अवधि में कुल संख्या 97,601 वाहन रही जो आंकड़ा 2019 में 2,37,894 था यानि 59 % की गिरावट.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल