carandbike logo

जल्द आने वाली रेनॉ काइगर नए ब्राउन रंग में दिखी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming Renault Kiger Spotted In New Brown Colour In Latest Spy Photos
कंपनी के एक डीलरशिप यार्ड में रेनॉ काइगर नए दो-टोन महागनी ब्राउन रंग में दिखी है जिसमें काले रंग की छत भी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2021

हाइलाइट्स

    रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी आने वाले हफ्तों में भारत में बिक्री पर जाने के लिए तैयार है. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि रेनॉ के डीलरों ने रु 25,000 तक के टोकन के साथ SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. अब कंपनी के एक डीलरशिप यार्ड पर कार खड़ी दिखी है जिसमें इसके एक नए रंग का ख़ुलासा हुआ है. ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों में एसयूवी को काली छत के साथ एक नए,  दो टोन वाले भूरे रंग के शेड में देखा गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर महागनी ब्राउन कहा गया है.

    ulma1feo

    रेनॉ काइगर को छह रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा और सभी को काली छत के साथ दो-टोन विकल्प मिलेगा. 

    रेनॉ काइगर के रंगों के बारे में कंपनी ने पहले ही कहा है कि SUV को छह रंग विकल्पों - कैस्पियन ब्लू, रेडिएंट रेड, मूनलाइट ग्रे, महागनी ब्राउन, आइस कूल व्हाइट और प्लैनेट ग्रे में पेश किया जाएगा. इन सभी को मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ दो-टोन विकल्प मिलेगा. रेनॉ ने पहले से ही कैस्पियन ब्लू और रेडिएंट रेड शेड्स दिखा दिए हैं, और हाल की जासूसी तस्वीरों में मॉडल को मूनलाइट ग्रे और महोगनी ब्राउन रंगों के साथ देखा गया है. आइस कूल व्हाइट और प्लैनेट ग्रे केवल दो रंग हैं जिन्हें देखा जाना बाकी है.

    यह भी पढ़ें: 2021 रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV दुनिया के सामने पेश, भारत में हटाया पर्दा

    100dg1l4

    रेनॉ के डीलरों ने SUV के लिए रु 25,000 तक के टोकन के साथ बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. 

    रेनॉ काइगर में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर, नैचुरली  एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के विकल्प शामिल हैं. पहला 98 बीएचपी और 160 एनएम पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है और दूसरा 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार में मैनुअल के अलावा टर्बो सीवीटी और एएमटी गियरबॉक्स की पेशकश की जाएगी.

    तस्वीर सूत्र: Rushlane

    Calendar-icon

    Last Updated on February 8, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल