जीएसटी में हुई 18% की कटौती, हैचबैक, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, मास-मार्केट स्कूटर और बाइक होंगी सस्ती

सरकार ने जीएसटी स्लैब को युक्तिसंगत बनाने की घोषणा की है और ज्यादातर मामलों में लागू टैक्स को कम कर दिया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 4, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी
  • बड़ी मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ने की संभावना
  • सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% की दर से कर लगेगा

त्योहारों के मौसम में, ऑटोमोबाइल खरीदारों को नए वाहनों की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने की घोषणा के बाद, वित्त मंत्रालय ने यात्री और कमर्शियल वाहनों सहित कई सामान के साथ-साथ स्पेयर पार्ट्स के लिए नए और सरलीकृत टैक्स स्लैब की घोषणा की है. इससे 22 सितंबर, 2025 से उनकी कीमतें कम होने की संभावना है.

 

यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री अगस्त 2025: घरेलू बिक्री में टाटा ने महिंद्रा को पछाड़ा; टोयोटा, एमजी की बिक्री में हुई वृद्धि

Toyota Fortuner Neo web 17

बड़ी कारों पर अब शून्य सेस के साथ 40% की दर से टैक्स लगेगा

 

4 मीटर से कम लंबाई वाली और 1200 सीसी पेट्रोल इंजन या 1500 सीसी डीजल इंजन या उससे कम क्षमता वाली कारों पर अब 28% की बजाय 18% की दर से जीएसटी लगेगा. इसका मतलब है कि हैचबैक, सबकॉम्पैक्ट सेडान और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे सभी बड़े बाजार सेग्मेंट की कारें अब पहले की तुलना में सस्ती हो जाएँगी. अन्य सभी कारों पर 40% का एकमुश्त टैक्स लगेगा और पहले के विपरीत, उनकी खरीद पर कोई सेस नहीं लगेगा. इलेक्ट्रिक वाहनों पर, चाहे वे किसी भी सेग्मेंट से संबंधित हों, 5% की दर लागू होती रहेगी.

2025 Yezdi Adventure vs Royal Enfield Himalayan vs KTM 390 Adventure Specifications Features Prices Compared 6

350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइकों पर पहले की तुलना में अधिक टैक्स लगेगा

 

350 सीसी या उससे कम इंजन वाले दोपहिया वाहनों पर भी अब 28% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा। हालाँकि, बड़े इंजन वाले मोटरसाइकिल और स्कूटर पर अब 40% टैक्स लगेगा, जिससे वे पहले से ज़्यादा महंगे हो जाएँगे. सरकार ने ट्रकों, बसों और एम्बुलेंस पर भी टैक्स स्लैब को पहले के 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जबकि तिपहिया वाहनों पर भी अब 28% से घटाकर 18% टैक्स दिया गया है. 22 सितंबर से स्पेयर पार्ट्स पर भी 18% जीएसटी लगेगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें