carandbike logo

पहली बार टैस्टिंग के दौरान दिखी जल्द आने वाली रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming Royal Enfield Scram 450 Spotted Testing For The First Time
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 आगामी हिमालयन 450 पर आधारित होगी, और दोनों में से यह अधिक सड़क-केंद्रित मॉडल है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 24, 2022

हाइलाइट्स

    ऐसा लगता है कि रॉयल एनफील्ड ने इस सप्ताह में अपनी सभी मोटरसाइकिलों के परीक्षण मॉडलों को सड़क पर उतार दिया है, क्योंकि बुलेट 350 को छोड़कर कंपनी के लगभग सभी मॉडल इस सप्ताह भारत में टैस्टिंग के दौरान नज़र आ चुके हैं. सूची में आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम भी 450 है. स्क्रैम 450, ऑफ-रोड केंद्रित हिमालयन 450 का थोड़ा छोटा, अधिक सुलभ और सड़क-आधारित वैरिएंट होगा, जिसके अगले साल पेश होने की उम्मीद है. दोनों मॉडल समान 450 सीसी इंजन साझा करेंगे, लेकिन सस्पेंशन पर कम ट्रैवल के कारण स्क्रैम 450 की ऊंचाई हिमालयन 450 से कम होने की संभावना है.

    Royal
    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 में पीछे की तरफ एईडी इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं

    लोअर सस्पेंशन के अलावा, हिमालयन 450 के बड़े 21 और 19-इंच स्पोक रिम्स के बजाय स्क्रैम 450 के टैस्टिंग मॉडल में छोटे अलॉय व्हील्स देखे गए हैं, जो बाइक को और छोटा बनाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जो वर्तमान में बिक्री पर है, स्पोक व्हील्स के साथ आती है और ऐसा लगता है कि स्क्रैम 450 में हंटर 350 जैसे कई वैरिएंट हो सकते हैं, जिसमें अलॉय और स्पोक व्हील दोनों होंगे.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्रकैम 411

    हिमालयन 450 पर विभाजित सीटों के विपरीत स्क्रैम 450 में सिंगल पीस सीट मिलती है और रिडिज़ाइन किए गए एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ जुड़ी हुई टेल लाइट दी गई है. सक्रैम 450 के सबसे महंगे वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट भी मिल सकती है. परीक्षण मॉडल को छुपाया गया था और यह स्पष्ट नहीं है कि मॉडल उत्पादन के कितना करीब है, लेकिन यह संभव है कि रॉयल एनफील्ड अगले साल किसी समय हिमालयन 450 के साथ स्क्रैम 450 लॉन्च कर सकता है, जो 411 और 650 के बीच के गैप को भरने वाला मॉडल है.

    फोटो आभार  : ZigWheels 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 24, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल