carandbike logo

2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 स्लिपर क्लच के साथ हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.39 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Updated Honda Hornet 2.0 Launched At Rs 1.39 Lakh; Gets Slipper Clutch
2023 मोटरसाइकिल में नए ग्राफिक्स, एक OBD2-कंप्लायंट इंजन और एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हॉर्नेट 2.0 में बदलाव किये हैं. अब ₹1.39 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर नई हॉर्नेट में बॉडी के नीचे और सतह के स्तर पर कुछ बदलाव मिलते हैं. कुल मिलाकर, मोटरसाइकिल का डिज़ाइन 2020 में लॉन्च किए गए डिज़ाइन से अपरिवर्तित है, नये मॉडल में पुराने मॉडल से अलग दिखने के लिए कुछ नए ग्राफिक्स हैं. हालाँकि, रंग विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा ने 2023 लिवो को भारत में लॉन्च किया

     

    बॉडी के नीचे होने वाले बदलाव ऐसे हैं जो ध्यान आकर्षित करेंगे. होंडा का कहना है कि 184.4 सीसी इंजन अब OBD2-अनुरूप है. यह 17 बीएचपी की ताकत और 15.9 एनएम की पीक टॉर्क पैदा है, जिसे नए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

     

    Honda Hornet 2 0 1
    2023 मॉडल के लिए अन्य हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में आगे की तरफ यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ मोनो-शॉक मिलना जारी रहेगा. स्टॉपिंग पावर सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे पेटल डिस्क ब्रेक से मिलती है. फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल को ऑल-एलईडी लाइट्स और पांच लेवल की चमक के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी तकनीक मिलती रहती है.

     

    होंडा अपने नए विस्तारित वारंटी पैकेज के साथ नई हॉर्नेट 2.0 भी पेश कर रही है. खरीदार 10वें वर्ष तक विस्तारित वारंटी कवर के साथ मोटरसाइकिल का विकल्प चुन सकेंगे.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल