बदली हुई टीवीएस रेडर 125 दिवाली से पहले भारत में होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
टीवीएस ने भारत में रेडर 125 को कुछ बदलावों के साथ 19 अक्टूबर 2022 को लॉन्च करने से पहले टीज़ किया है. कंपनी ने अपने मेटावर्स प्लेटफॉर्म, टीवीएस मेटावर्स के जरिये लॉन्च की भी घोषणा की है, जो कि रेडर के लॉन्च का प्लेटफॉर्म होगा. टीवीएस ने बदली हुई बाइक को "द विकेड अपडेट" कहा है, जो रेडर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली "द विकेड लाइन" की ब्रांड मार्केटिंग लाइन के अनुरूप है.
यह भी पढ़ें: नया टीवीएस जुपिटर 110 क्लासिक भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 85,866
टीवीएस ने सोशल मीडिया पर बदली हुई रेडर 125 के लिए कई छोटे टीज़र वीडियो जारी किए हैं, इनके हिसाब से बाइक में सबसे बड़ा बदलाव तकनीक होने की उम्मीद है. टीज़र से पता चलता है कि बाइक को ब्रांड के स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी तकनीक के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
अपडेटेड टीवीएस रेडर 125, को 19 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा. मोटरसाइकिल को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. अपडेटेड रेडर अन्य 125cc कम्यूटर बाइक्स जैसे, हीरो ग्लैमर, बजाज सीटी 125X और होंडा शाइन के मुकाबले पेश की जाएगी.