ऑटो डीलरों के मुताबिक सितंबर में वाहन बिक्री अगस्त के मुकाबले 11% घटी

हाइलाइट्स
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2021 के लिए मासिक वाहन रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान देश में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या 12,96,257 थी, जो पिछले साल की तुलना में 5.27 प्रतिशत की गिरावट है. 2020 में इसी महीने में 13,68,307 इकाइयाँ पंजीकृत हुईं. वहीं सितंबर 2019 की तुलना में, कुल वाहन बिक्री में 13.50 प्रतिशत की गिरावट आई है. अगस्त 2021 में बेचे गए 13,84,711 वाहनों की तुलना में बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

अगस्त 2021 में देश में कुल 15,56,777 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था
FADA के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, "सितंबर के महीने में ऑटो रिटेल ने विराम लिया है क्योंकि कुल बिक्री में 5% की गिरावट आई है. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान, जबकि कुल बिक्री में 35% वृद्धि हुई है, वहीं 2019 की तुलना में 29% कमी आई है."
सितंबर 2021 में कुल यात्री वाहन रजिस्ट्रेशन 2,33,308 कारों का रहा, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान पंजीकृत 2,00,576 वाहनों की तुलना में 16.32 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं सितंबर 2019 की तुलना में, कुल यात्री वाहन रजिस्ट्रेशन में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है. इस साल अगस्त में बेचे गए 2,53,363 वाहनों की तुलना में 7.9 प्रतिशत की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: Auto Expo 2022 हुआ स्थगित, कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते लिया फैसला
दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 11.54 प्रतिशत घटकर 914,324 इकाई रह गई, जबकि सितंबर 2020 में 10,33,895 वाहन बिके थे. हालांकि, अगस्त 2021 में बेचे गए 9,76,051 वाहनों की तुलना में, 6.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
कमर्शल वाहनों की बिक्री पिछले महीने 46.64 प्रतिशत बढ़कर 58,820 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 40,112 इकाई थी. अगस्त 2021 में कुल 53,150 वाहनों की बिक्री हुई थी. कुल ट्रैक्टर बिक्री 52,896 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 69,462 इकाइयों की तुलना में 23.85 प्रतिशत कम है.