carandbike logo

कोरोनावायरस लॉकडाउनः मई 2020 में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 89% गिरावट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vehicles Registrations Decline By 89 Per Cent In May 2020
ऑटो जगत में जहां निर्माता कंपनियों ने लॉकडाउन के चलते अप्रैल में शुन्य बिक्री दर्ज की थी, वहीं मई भी अच्छी खबर लेकर नहीं आया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2020

हाइलाइट्स

    मई का महीना अप्रैल की तर्ज पर भारतीय ऑटो जगत के लिए काफी नुकसान वाला रहा है. जहां वाहन निर्माता कंपनियों ने लॉकडाउन के चलते अप्रैल में शुन्य बिक्री दर्ज की थी, वहीं मई का महीना भी अच्छी खबर लेकर नहीं आया है. भारत में मई 2020 में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 88.87प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है. फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन द्वारा साझा की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इसी महीने बिके 18 लाख 21 हज़ार 650 वाहनों के मुकाबले मई 2020 में 2 लाख 2 हज़ार 697 वाहन बेचे गए हैं. ऑटोमोटिव डीलर्स असोसिएशन ने कहा है कि बिक्री में भारी गिरावट का कारण कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन है जो अब भी भारत के कई हिस्सों में जारी है.

    95hjji3oटू-व्हीलर रजिट्रेशन 1 लाख 59 हज़ार 039 यूनिट रहा जो 89 प्रतिशत की कमी दिखाता है

    ऑटो इंडस्ट्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए फाडा के प्रेसिडेंट आशीष काले ने कहा कि, “इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब अप्रैल के महीने में शून्य बिक्री दर्ज की गई. जहां मई में लॉकडाउन को लेकर कुछ राहत दी गई है, वहीं कई शहरों में 40 दिन बाद ऑटो डीलर्स ने काम करना शुरू किया है. मई 2020 के अंत तक 26,500 आउटलेट्स में से 60प्रतिशत शोरूम्स और 80प्रतिशत वर्कशॉप पर देशभर में काम शुरू कर दिया गया है. मई के रजिस्ट्रेशन भी अच्छे संकेत नहीं दे रहे, क्योंकि भारत के कई हिस्सो में लॉकडाउन अब भी जारी है.”

    ये भी पढ़ें : अब नही लेना होगा नए वाहनों के लिए लंबे समय का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

    इसके अलावा मई 2020 में 30,749 यूनिट पैसेंजर वाहन बिके जो पिछले साल मई में 2 लाख 35 हज़ार 933 यूनिट थे, इस सैगमेंट में 87प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसके समान टू-व्हीलर रजिट्रेशन 1 लाख 59 हज़ार 039 यूनिट रहा जो 89 प्रतिशत की कमी दिखाता है. कमर्शियल वाहनों की बात करें तो 2,711 यूनिट के साथ इसमें 96.63 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं तीन-पहिया वाहनों की बिक्री 1,881 यूनिट रही जो 96.34 प्रतिशत कमी दिखाता है. ट्रैक्टर की बिक्री में कुछ सकारात्मकता दिखी है जहां भारी गिरावट के मुकाबले 75.58 प्रतिशत गिरावट आई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल