carandbike logo

फॉक्सवैगन ने भारत में एसयूवी टिग्वान का उत्पादन शुरू किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen begins production of SUV Tiguan in India, launch likely in May
जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद कारखाने में अपने नये वाहन एसयूवी तिगुआन का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसे इस साल भारत में पेश किया जाएगा. तिगुआन 2 लीटर डीजल इंजन क्षमता में उपलब्ध होगा और ‘7-स्पीड आटोमेटिक गीयरबाक्स’ से लैस होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2017

हाइलाइट्स

  • एसयूवी तिगुआन का उत्पादन शुरू
  • वाहन प्रदर्शनी में पेश हुई थी तिगुआन
  • भारत के लिये प्रीमियम एसयूवी होगा तिगुआन
जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद कारखाने में अपने नये वाहन एसयूवी टिग्वान का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसे इस साल भारत में पेश किया जाएगा. तिगुआन 2 लीटर डीजल इंजन क्षमता में उपलब्ध होगा और ‘7-स्पीड आटोमेटिक गीयरबाक्स’ से लैस होगा.
 
2018 volkswagen tiguan lwb
फॉक्सवैगन टिग्वान का फीचर रिच केबिन

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक माइकल मेयर ने एक बयान में कहा कि तिगुआन हमारा भारत के लिये प्रीमियम एसयूवी होगा और इस खंड में मांग को पूरा करेगा. तिगुआन को 2016 में वाहन प्रदर्शनी में पेश किया गया था.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल