फोक्सवैगन इंडिया ने वाहनों के लिए 'मानसून अभियान' शुरू किया, मिलेंगी मुफ्त सेवांए
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन इंडिया ने पूरे भारत में 120 सर्विस सेंटर्स पर अपने ग्राहकों के लिए सालाना 'मानसून अभियान' शुरू किया है. 1 जुलाई 2023 से शुरू हुआ यह अभियान एक महीने तक चलेगा. इस अभियान में कंपनी अपने वाहनों का 40 तरीकों से चेकअप करेगी, जिससे किसी भी आवश्यक मरम्मत की पहचान करने में मदद मिलेगी.
ग्राहक फोक्सवैगन इंडिया वेबसाइट पर सर्विस भी बुक कर सकते हैं.
इस अभियान का मकसद ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विस पैकेज और कई छूट और ऑफ़र पेश करना है. इसके अलावा कंपनी वोक्सवैगन असिस्टेंस और मोबाइल र्सविस के जरिए डोरस्टेप वाहन सेवाएं भी दे रही है. ग्राहक फोक्सवैगन इंडिया वेबसाइट पर सर्विस भी बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगुन को लैटिन एनकैप क्रैश टैस्ट में भी मिली 5 स्टार की रेटिंग
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में हमारा प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों को आसान, आरामदायक और आनंददायक ड्राइविंग अनुभव पेश करें. मानसून अभियान के माध्यम से, हमारा लक्ष्य वाहनों की देखभाल के महत्व को दोहराना है".
Last Updated on July 10, 2023