अब किराए पर ले सकेंगे फोक्सवैगन की नई टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV और बाकी कारें
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी सबसे ताज़ा कार टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. नई फोक्सवैगन टाइगुन के जुड़ने के बाद अब कंपनी की सभी कारें किराए पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. फोक्सवैगन ने सितंबर 2021 में पोलो, वेंटो और टी-रॉक के लिए सब्सक्रिपशन आधारित ओनरशिप पेश की थी जिसके लिए कंपनी ने ओरिक्स से हाथ मिलाया था जो यातायात मुहैया कराने वाला ओमनी चैनल है. सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत फोक्सवैगन टाइगुन रु 28,000 के शुरुआती मासिक प्लान के साथ ग्राहकों को मिलेगी.
फोक्सवैगन इस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए टाइगुन के दोनों वेरिएंट्स - डायनामिक लाइन और जीटी प्लस उपलब्ध करा रही है. ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से 24, 36 और 48 महीने के लिए SUV किराए पर ले सकते हैं और इस मासिक किराए में ऑन-रोड फायनेंसिंग, समय-समय पर मरम्मत और बीमा शामिल है. ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से इस कार को वापस भी कर सकते हैं. यह टाइगुन सफेद नंबरप्लेट के साथ फोक्सवैगन की 30 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी जिनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : एक्सक्लूसिवः फोक्सवैगन टाइगुन की बुकिंग 16,000 पार, जानें कितनी दमदार है SUV
मौजूदा और भावी ग्राहक फोक्सवैगन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर टाइगुन के लिए ओनरशिप मॉडल किराए पर ले सकते हैं. सिर्फ फोक्सवैगन ही नहीं बाकी बड़े कार निर्माता भी किराए पर अपनी कारें उपलब्ध करा रही हैं. सब्सक्रिप्शन के आधार पर कारों का मालिकाना हक देने वाली कंपनियों में मारुति सुज़ुकी इंडिया, ह्यून्दे इंडिया, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक, महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा और निसान जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.