फोक्सवैगन पोलो और वेंटो मैट एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 9.99 लाख
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन ने पोलो और वेंटो का मैट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. पोलो के जीटी वेरिएंट पर मैट एडिशन पेश किया गया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 9.99 लाख रुपए तय की गई है. वेंटो मैट एडिशन हाईलाइन एटी वेरिएंट में आया है जिसकी कीमत रु 11.94 लाख है जो हाईलाइन प्लस एटी वेरिएंट के लिए रु 13.34 लाख तक जाती है. नए मैट एडिशन के साथ वाहन निर्माता ने अपने पोलो और वेंटो रेन्ज में विस्तार किया है और यह ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक हो गया है.
फोक्सवैगन इंडिया द्वारा पेश किए गए नए मैट एडिशन में कारों को सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं, वहीं केबिन पहले जैसा ही बना हुआ है. स्पेशल एडिशन मॉडल के साथ कार्बन स्टील मैट फिनिश कार की रूफ, फ्यूल फ्लैप, अगले और पिछले बंपर पर दिया गया है, वहीं ओआरवीएम और डोर हैंडल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश मिला है. पोलो और वेंटो के मैट एडिशन कंपनी की डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. दोनों नए मॉडल फोक्सवैगन स्टैंडर्ड 4ऐवर केयर पैकेज के साथ आए हैं जिसमें 4 साल की सामान्य वारंटी और 3 साल का मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस मिलेगा.
ये भी पढ़ें : 2021 स्कोडा रैपिड मैट एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 11.99 लाख
दोनों कारें एक जैसे 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन में आती हैं. यह टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजैक्शन तकनीक वाला इंजन है जिससे इंजन सामान्य से अधिक दमदार होता है और इससे कार चलाने का अनुभव भी मज़ेदार हो जाता है. यह इंजन 5000-5500 आरपीएम पर 109 बीएचपी ताकत और 1750-4000 आरपीएम पर 175 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसके साथ खासतौर पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. अब ये मॉडल डीलरशिप पर उपलब्ध हैं और सीमित संख्या में बेचे जा रहे हैं.