carandbike logo

फोक्सवैगन टाइगुन और वर्टुस साउंड एडिशन लॉन्च, कीमत Rs. 15.51 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Taigun And Virtus Sound Edition Launched; Rs 30,000 Premium Over Topline Variants
फोक्सवैगन टाइगुन और वर्टुस साउंड एडिशन दोनों सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित हैं और इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बीच विकल्प के साथ 1.0L TSI पेट्रोल इंजन मिलता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 21, 2023

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन ने टाइगुन और वर्टुस का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है जिसे साउंड एडिशन नाम दिया गया है. इन दोनों स्पेशल वैरिएंट को बाहर की तरफ खास डेकल्स और कैबिन में फीचर्स बदलाव के साथ सीमित संख्या में बेचा जाएगा. टाइगुन साउंड एडिशन की कीमतें एएमटी के लिए ₹16.33 लाख से शुरू होती हैं और एटी के लिए ₹17.90 लाख तक जाती हैं.  दूसरी ओर, वर्टुस साउंड एडिशन की कीमत मैनुअल वैरिएंट के लिए ₹15.51 लाख और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए ₹16.77 लाख हैं. सभी कीमतें (एक्स-शोरूम) भारत तय की गई हैं.

     

    फोक्सवैगन ने टाइगुन और वर्टुस साउंड एडिशन कीमतें:-

     

     सबसे महंगा वैरिएंटसाउंड एडिशनकीमत में अंतर
    टाइगुन एमटी₹16.03 लाख₹16.33 लाख₹30,000
    टाइगुन एटी₹17.60 लाख₹17.90 लाख₹30,000
    वर्टुस एमटी₹15.22 लाख₹15.51 लाख₹30,000
    वर्टुस एटी₹16.47 लाख₹16.77 लाख₹30,000

     

     

    Taigun Virtus Sound Edition 2

    साउंड एडिशन एक सबवूफर और एम्पलीफायर के साथ 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम पेश करेगा

     

    टाइगुन साउंड एडिशन के साथ शुरुआत करते हैं, यह सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित है और बाहरी बदलाव पेश करता है, जिसमें सी-पिलर्स पर साउंड एडिशन बैज और ग्राफिक्स शामिल हैं. एसयूवी चार रंग में उपलब्ध है: राइजिंग ब्लू, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और लावा रेड, इसमें सफेद रंग की छत और ओआरवीएम थोड़ा कंट्रास्ट दिये गए हैं. इसके अलावा टाइगुन साउंड एडिशन में एक सबवूफर और एक एम्पलीफायर के साथ 7-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है. एसयूवी को मानक के रूप में पावर्ड फ्रंट सीटों के साथ भी पेश किया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टुस और टाइगुन साउंड एडिशन 21 नवंबर को होंगे लॉन्च

     

    वर्टुस साउंड एडिशन भी सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित है और इसमें टाइगुन साउंड एडिशन जैसा ही ट्रीटमेंट मिलता है. कैबिन में 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं जो एक सब-वूफर और एक एम्पलीफायर के साथ आती हैं, जबकि बाहरी हिस्से में सी-पिलर्स पर स्पेशल बैज और डिकल्स मिलते हैं. वर्टुस साउंड एडिशन के बाहरी रंग विकल्प राइजिंग ब्लू, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और लावा रेड हैं, और इसमें एक विपरीत सफेद छत और ओआरवीएम भी मिलते हैं.

    Taigun Virtus Sound Edition 3

    पावरट्रेन की बात करें तो चूंकि ये दोनों वाहन सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित हैं, इसलिए यह केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगे जो 113 बीएचपी की ताकत और 178 एनएम का टॉर्क बनाता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल