carandbike logo

हैदराबाद ई-मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज ईलेक्ट्रिक कार दिखाई गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
World’s Fastest Accelerating E-Car Unveiled At Hyderabad E-Motor Show
बतिस्ता को पिनिनफरीना द्वारा डिजाइन करके बनाया गया है जो महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह का इतालवी लक्जरी कार ब्रांड है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2023

हाइलाइट्स

    तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो में भारत में पहली बार दुनिया की सबसे तेज गति वाली इलेक्ट्रिक कार 'बतिस्ता' को दिखाया है. बतिस्ता को पिनिनफरीना द्वारा डिजाइन करके बनाया गया है जो महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह का इतालवी लक्जरी कार ब्रांड है. इस ई-मोबिलिटी वीक के दौरान हैदराबाद 11 फरवरी को भारत की पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्री की मेज़बानी भी करेगा.

    csrv8tro

    शो के दौरान महिंद्रा कई नए इलेक्ट्रिक वाहन दिखाने वाली है.

    बतिस्ता न केवल दिखने में शानदार है बल्कि इटली में बनी अब तक की सबसे शक्तिशाली कार भी है. साथ ही यह आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे तेज गति वाली इलेक्ट्रिक कार भी है. इस मौके पर पिनिनफरीना की सीईओ पाओलो डेलाचा ने कहा, "हम हैदराबाद ई-मोटर शो में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. हम भविष्य के लिए महिंद्रा समूह के साथ अपने सहयोग को मजबूत कर रहे हैं, और अधिक रोमांचक समाचार साझा करने पर काम कर रहे हैं.”

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट 10 फरवरी को भारत में पेश होंगे

    हैदराबाद ई-मोटर शो 8-10 फरवरी 2023 को हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जा रहा है, जहां कमर्शल ईवी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ईवी पार्ट्स निर्माता और इन क्षेत्रों में स्टार्टअप 10,500 मीटर वर्ग के क्षेत्र में फैले अपने उत्पादों को दिखा रहे हैं. ई-मोटर शो वैश्विक और घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को अपनी ताकत और क्षमताओं को दुनिया के सामने दिखाने के लिए एक मंच दे रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल