carandbike logo

यामाहा एरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.48 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Launched; Priced At Rs 1.48 lakh
मोटोजीपी एडिशन में यामाहा मोटर रेसिंग टीम की डिजाइन से प्रेरित एक बिल्कुल नई पेंट योजना है. एरोक्स 155 के इस वैरिएंट में मोटोजीपी-थीम वाला पेंट इसकी पूरी बॉडी पर मॉन्स्टर एनर्जी लोगो को दर्शाता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 6, 2023

हाइलाइट्स

    यामाहा ने अपने एरोक्स 155 स्कूटर का नया वैरिएंट पेश किया है. मोटोजीपी एडिशन नाम के इस स्कूटर में यामाहा की मोटोजीपी टीम से प्रेरित डिजाइन के साथ एक बिल्कुल नया पेंट मिला है. दोपहिया निर्माता ने भारत-जीपी के उद्घाटन से पहले R15M, MT-15 और Ray ZR 125 के समान एडिशन पेश किए.

    Yamaha Aerox 155 Moto GP Edition Launched 1

    एरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन की कीमत ₹1.48 लाख है, जो मानक मॉडल की तुलना में मामूली वृद्धि है, जिसकी कीमत ₹1.47 लाख है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस वैरिएंट के अलावा, यामाहा एरोक्स 155 के लिए चार अन्य रंग विकल्प मिलते हैं, जिसमें मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर शामिल है.

     

    यह भी पढ़ें: यामाहा भारत में R3 और MT-03 मोटरसाइकिलों को दिसंबर 2023 में करेगी लॉन्च

     

    जैसा कि पहले बताया गया है, एरोक्स 155 के इस वैरिएंट में मोटोजीपी-थीम वाली पेंट स्कीम है, जिसमें इसकी पूरी बॉडी पर मॉन्स्टर एनर्जी के लोगो को प्रमुखता से दिखाया गया है. इसके अलावा, स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी मानक फीचर्स से लैस है.

     

    पावरट्रेन की बात करें तो, एरोक्स 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन के साथ आती है जो 14.8 बीएचपी की ताकत और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यामाहा ने अप्रैल 2023 में एरोक्स 155 का OBD-2 कंप्लायंट मॉडल लॉन्च किया था, और स्कूटर अब E20 ईंधन के साथ आता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल