यामाहा ने सूरजपुर और तामिलनाडु कारख़ानों में कर्मचारियों के लिए टीकाकरण शुरू किया
हाइलाइट्स
यामाहा मोटर इंडिया ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में स्थित अपने दो कारख़ानों में कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है. इस काम के लिए कंपनी ने दोनो राज़्यों में स्थानीय अस्पतालों के साथ करार किया है. यूपी के नोएडा में स्थित जेपी अस्पताल सूरजपुर प्लांट में कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए जिम्मेदार होगा, और टीकाकरण शिविर 31 जुलाई से 6 अगस्त, 2021 तक लगाया जाएगा. वहीं तमिलनाडु के कांचीपुरम प्लांट में कर्मचारियों को पार्वती अस्पताल की मदद से टीका लगाया जाएगा. यहां टीकाकरण अभियान 31 जुलाई से 14 अगस्त 2021 के बीच चलाया जाएगा.
तामिलनाडु टीकाकरण अभियान 31 जुलाई से 14 अगस्त 2021 के बीच चलेगा.
यामाहा का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य 15 अगस्त, 2021 से पहले अपने सभी कर्मचारियों को पहली खुराक दिलाने का है. वहीं कर्मचारियों को दूसरी खुराक 15 नवंबर, 2021 तक दी जाएगी. इस पहल के तहत, दोपहिया निर्माता का लक्ष्य अपने 18-44 वर्ष के कर्मचारियों के लिए 100 प्रतिशत टीकाकरण हासिल करना है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीकाकरण कराने वाले हर कर्मचारी को एक टी-शर्ट और एक 'ब्लू वॉरियर' बैज भी मिलेगा. महामारी के मद्देनजर दोनों प्लांट कड़े स्वच्छता और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यामाहा फसीनो 125 FI हाईब्रिड स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 70,000 से शुरू
वाहनों की बात करें तो यामाहा ने हाल ही में FZ-X मोटरसाइकिल बाजा़र में पेश की है, जिसके बाद Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर भी पेश की गई. कंपनी जल्द ही नया Ray-ZR 125 हाइब्रिड स्कूटर भी पेश करेगी जो स्मार्ट-मोटर-जेनरेटर (SMG) के साथ आएगी, जो चढाई और कम स्पीड पर बेहतर ताकत देता है. नई रे-जेडआर 125 हाइब्रिड की इस साल अगस्त में बिक्री पर जाएगी.