यामाहा FZ-X निओ-रेट्रो भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.17 लाख
हाइलाइट्स
नई यामाहा FZ-X इसी महीने से ग्राहकों को सौंपी जाने लगेगी और जल्द ही नई बाइक को इंडिया यामाहा डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा. यामाहा FZ नेकेड स्ट्रीटफाइटर से अलग नई FZ-X को बेहतर राइडिंग पोजिशन, सामान्य इंजन बैश प्लेट, एलईडी हैडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं. नई बाइक के साथ समान 149 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 12.4 बीएचपी ताकत और 13.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक की फ्रेम यामाहा FZ मॉडल वाली ही है और नई FZ-X का कुल भार 139 किग्रा है.
ये भी पढ़ें : हीरो ग्लैमर एक्सटैक की जानकारी लॉन्च से पहले लीक, जानें नए मॉडल के बारे में
यामाहा FZ-X को निओ-रेट्रो डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है और यामाहा की मानें तो मार्केट रिसर्च में 150 सीसी की रगेड मोटरसाइकिल की ग्राहकों के बीच काफी मांग थी जो शहरों के अलावा टूरिंग के भी काम आ सके. यामाहा के अनुसार नई FZ-X के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें कनेक्टिविटी के साथ प्रिमियम फीचर्स आते हैं जो 150 सीसी सेगमेंट के हिसाब से इस मोटसाइकिल को दमदार विकल्प बनाते हैं. यामाहा FZ-X को ऑनलाइन बुक करके घर पर इसकी डिलेवरी ली जा सकती है.