यामाहा FZ-X हाइब्रिड भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.1.50 लाख

FZ-X में अब यामाहा की हाइब्रिड तकनीक है और इसे नई रंग योजना भी दी गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • यामाहा FZ-X हाइब्रिड भारत में हुई लॉन्च
  • 149 सीसी इंजन के साथ जारी, लेकिन अब ISG भी उपलब्ध
  • नए 4.2-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है

यामाहा ने भारत में अपनी हाइब्रिड मोटरसाइकिल लाइनअप का विस्तार करते हुए FZ-X हाइब्रिड को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु.1.50 लाख (एक्स-शोरूम) है. मानक FZ-X से ऊपर स्थित, इस नए मॉडल में मैट टाइटन (गोल्डन व्हील्स के साथ मैट ग्रीन) कलर स्कीम और फुल कलर TFT डिस्प्ले है.

 

यह भी पढ़ें: यामाहा ने अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर पर 10 साल की वारंटी की पेशकश की


FZ-X हाइब्रिड में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 149 सीसी इंजन है. हालाँकि, अब इसमें यामाहा का स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम शामिल है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) भी है. मोटरसाइकिल में स्टॉप-एंड-स्टार्ट सिस्टम (SSS) भी है, जो इंजन के स्थिर होने पर उसे अपने आप बंद कर देता है और क्लच दबाने पर उसे फिर से चालू कर देता है. यह इंजन अब भी 12.2 बीएचपी और 13.3 एनएम का टॉर्क बनाता है.

Yamaha FZ X Hybrid launched 2

हाइब्रिड तकनीक के अलावा, इसमें एक नया 4.2-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यामाहा Y-कनेक्ट ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और गूगल मैप्स के साथ चलने वाले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी देता है. यह रीयल-टाइम दिशा-निर्देश, सड़क के नाम, चौराहे के अलर्ट और अन्य ज़रूरी रूट डेटा भी देता है.

 

रु.1.50 लाख की कीमत पर, FZ-X हाइब्रिड की कीमत मानक FZ-X (रु.1.20 लाख ) से रु.20,000 अधिक है और हाल ही में लॉन्च की गई FZ-S हाइब्रिड (रु.1.45 लाख) से रु.5,000 अधिक है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें