carandbike logo

यामाहा 15 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी नई MT-15, जानें बाइक की अनुमानित कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha MT 15 Launch Date Revealed
कंपनी ने MT-15 को ठेठ स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन पर बनाया है और बाइक के फ्यूल टैंक से लेकर एलईडी लैंप्स और आकर्षक अंदाज़ इसे और भी बेहतरीन लुक देता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 6, 2019

हाइलाइट्स

    इंडिया यामाहा मोटर देश में नई बाइक MT-15 लॉन्च करने वाली है जो 15 मार्च 2019 को लॉन्च की जाएगी. नई यामाहा MT-15 मूल रूप से यामाहा YZF R15 V3.0 का नैकेड वर्ज़न होगी जिसमें समान 155.1cc का सिंगल-सिलेंडर SOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है. यह इंजन R15 में भी दिया गया है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ आता है और 19 bhp पावर के साथ 14.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, R15 का इंजन भी समान क्षमता वाला है. कंपनी ने नई बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच से लैस किया है.

    nmi8q3tg

    यामाहा MT-15 में 155.1cc का सिंगल-सिलेंडर SOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है

    यामाहा R15 से तुलना की जाए तो यामाहा की नई MT-15 की लंबाई 2020mm हो गई है, इसके साथ ही बाइक की चौड़ाई 800mm है. यामाहा MT-15 का व्हीलबेस 1335mm है और इस सबके बाद भी बाइक R15 के मुकाबले यामाहा MT-15 1070mm छोटी है. लुक्स के अलावा R15 की तुलना में MT-15 में नया स्विंगआर्म लगाया गया है. इंडिया यामाहा मोटर ने नई MT-15 में बॉक्स-सैक्शन स्विंगआर्म दिया है, वहीं R15 में कास्ट एल्युमीनियम स्विंगआर्म दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : 2019 यामाहा FZ V3.0 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 95,000

    यामाहा MT-15 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं बाइक के अगले व्हील में 282mm डिस्क और पिछले व्हील में 200mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. कंपनी ने MT-15 को ठेठ स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन पर बनाया है और बाइक के फ्यूल टैंक से लेकर LED लैंप्स और आकर्षक अंदाज़ इसे और भी बेहतरीन लुक देता है. हमारा मानना है कि भारत में यह बाइक 1.15 लाख से 1.25 लाख रुपए के बीच की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च की जाएगी. भारत में इसका मुकाबला करने के लिए KTM 125 ड्यूक और यामाहा की ही FZ25 मौजूद हैं.

     

    इमेज सोर्स : टीम BHP

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल